Bahraich Violence: बहराइच के महाराजगंज में हुए बवाल के बाद योगी सरकार बुलडोजर एक्शन की तैयारी में है. पीडब्ल्यूडी विभाग और राजस्व विभाग ने अवैध तरीके से बने हुए घरों पर चिन्हित करना शुरू कर दिया है. वहां पर लाल निशान लगा दिए गए हैं. हालांकि विभाग का तर्क है कि यहां सड़क को चौड़ीकरण करना है. इस वजह से लाल निशान लगाए गए हैं, लेकिन यह लाल निशान हिंसा की घटना के बाद लगाए हैं. इसलिए माना जा रहा है कि जल्द ही आरोपियों के घर बुलडोजर से गिराए जा सकते हैं. ऐसे लाल निशान 30 से 40 घरों में लगाए गए हैं. इसमें से एक घर आरोपी सरफराज और अब्दुल हमीद का भी है. सूत्र बताते हैं कि घर में रहने वाले लोगों को नोटिस प्रशासन की तरफ से थमाया दिया गया है. इसके लिए एक प्रोफार्मा भी भरवाया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING