Lucknow News: उत्तर प्रदेश में सरकार ने संविदाकर्मियों के लिए एक बड़ी राहत का ऐलान किया है. योगी सरकार ने नगरीय निकायों में आउटसोर्स पर काम कर रहे सफाईकर्मियों का मानदेय बढ़ा दिया है. अब इन कर्मचारियों को न सिर्फ बेहतर मानदेय मिलेगा, बल्कि उनके कामकाजी शर्तों में भी सुधार होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

412 रुपये प्रत‍िद‍िन मजदूरी तय
उत्तर प्रदेश के नगर विकास विभाग ने यह निर्देश जारी किया है कि सफाईकर्मियों को अब रोजाना 412 रुपये और महीने का 10,712 रुपये मानदेय मिलेगा. इस फैसले से 762 नगरीय निकायों में काम कर रहे सफाईकर्मियों को लाभ होगा. खासकर लखनऊ, जो प्रदेश की राजधानी है, वहां पर इसका असर ज्यादा दिखेगा. लखनऊ नगर निगम में कार्यरत करीब 9,000 सफाईकर्मी हैं जो कार्यदाई संस्थाओं के माध्यम से नियुक्त हैं. 


पहले रोजाना 388  रुपये प्रत‍िद‍िन मिलते थे 
पहले इन कर्मचारियों को रोजाना 388 रुपये मिलते थे, लेकिन अब उन्हें पूरे महीने का 10,712 रुपये मिलेगा. इससे इन कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि सफाईकर्मियों को उचित मानदेय मिले और किसी तरह की गड़बड़ी न हो. विशेष सचिव नगर विकास अमित कुमार सिंह ने इस बाबत सभी नगर आयुक्तों और अधिशासी अधिकारियों को निर्देश भेजे हैं कि इस योजना को पूरी तरह से लागू किया जाए. साथ ही, यह भी कहा गया कि अगर कहीं पर भी लापरवाही होती है, तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


महीने में छुट्टी के हिसाब से मिलेगा मानदेय
नगर निकायों को जो निर्देश भेजे गए हैं उसमें कहा गया है कि श्रम विभाग में जो अकुशल श्रमिक काम कर रहे हैं उनके एक दिन की मजदूरी 412 रुपए होगी और महीने में चार दिन की छुट्टी के हिसाब से इन्हें 26 दिन का मानदेय दिया जाएगा. यह कदम उस लंबे समय से चली आ रही मांग के बाद उठाया गया है, जिसमें सफाईकर्मियों के उचित वेतन की आवाज उठाई जा रही थी. अब यह निर्णय उन सभी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा, जो लंबे समय से न्यूनतम वेतन पर काम कर रहे थे.


यह भी पढ़ें : Etah Collectorate News: यूपी में 24 बाबू बर्खास्त, योगी सरकार का सबसे बड़ा एक्शन


यह भी पढ़ें : यूपी में बड़ा फेरबदल, आशीष कुमार यादव सीतापुर, प्रतिमा सिंह को बरेली से फतेहपुर भेजा गया, जानें किसको कहां मिली नई तैनाती


उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Lucknow Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!