UP Weather, UP Rains: उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच एक राहतभरी खबर भी है. दरअसल, मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में अगले चार दिनों तक बारिश का दौर चल सकता है. इसके साथ ही आंधी तूफान व बिजली भी कड़क सकती है. इसके अलावा, प्रदेश के कई इलाकों में हीटवेव की स्थितियां में थोड़ी ढील भी देखने को मिलगी. पिछले 24 घंटे में कानपुर सबसे गर्म रहा जहां 46.8 डिग्री तापमान रहा. वहीं आगरा भी गर्म रहा है, तापमान 45.2 डिग्री दर्ज हुआ. प्रयागराज में 45.4 डिग्री तापमान रहा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण होने और इसके समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक फैल जाने का काफी प्रभाव पड़ रहा है. पिछले 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और गरज के साथ छींटे भी पड़ सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर बहुत हल्की से हल्की वर्षा/गरज और छींटे भी पड़ सकते हैं. 


राज्य के वाराणसी और गोरखपुर मंडलों में सोमवार को दिन के समय तापमान में काफी वृद्धि हुई. अन्य मंडलों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. दिन का तापमान प्रदेश के मेरठ मण्डल में सामान्य से बहुत अधिक (+3.1°C से +5.0°C) दर्ज हुआ. शेष मण्डलों में सामान्य से अधिक तापमान (+1.6°C से +3.0°C) दर्ज हुआ. सोमवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान कानपुर में 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के गोरखपुर मण्डल में रात के समय तापमान में काफी कमी दर्ज हुई.


और पढ़ें- UP Petrol Diesel Prices: यूपी में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ा बदलाव, जानें मुख्य शहरों में क्या हैं दाम


5 जून को कैसे रह सकता है मौसम 
5 जून यानी आज बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अलग-अलग जगहों पर स्थानों पर बारिश/गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज हवाएं चलने की संभावना है. रफ्तार (20-30 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती ही. पूर्वी उत्तर प्रदेश में शुष्क मौसम रहने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज़ हवाएं बह सकती है. जिसकी रफ्तार 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार हो सकती है. वैसे प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर गर्म लहर (लू) जारी रहने का अलर्ट भी किया गया है.


6 जून का मौसम 
6 जून यानी कल गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अलग-अलग जगहों पर बारिश/गरज के साथ बौछारें भी पड़ने के आसार हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज़ हवाएं चल सकती है जिसकी रफ्तार 20-30 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. 
चलने की संभावना है।


7 और 8 जून का मौसम 
7 जून को पूर्वी उत्तर प्रदेश में शुष्क मौसम रहने के आसार हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज हवा बह सकती है. जिसकी 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार रहने की संभावना है. राज्य की कुछ जगहों पर गर्म लहर (लू) से तीव्र गर्म लहर चलने की संभावना है.8 जून को पूरे उत्तर प्रदेश में शुष्क मौसम रहने की संभावना है. राज्य के कुछ जगहों पर  गर्म लहर (लू) से लेकर तीव्र गर्म लहर बहने की संभावना है.