UP Cold wave alert: यूपी में शीतलहर का कहर जारी, सहारनपुर से लेकर देवरिया तक कोल्ड वेव का अलर्ट
UP Cold wave alert: यूपीृ में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. सुबह शाम सर्द हवाएं चलने से भीषण ठंडी का अहसास होने लगा है. मौसम विभाग ने भी शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.
UP Cold wave alert: यूपी में कंपकपी वाली ठंड का अहसास होने लगा है. सर्द हवाएं चलने से तापमान भी लुढ़ककर चार डिग्री तक पहुंच गया है. यूपी के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी दिया है. दिसंबर के तीसरे सप्ताह से तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग की मानें तो आज 12 दिसंबर को बरेली, पीलीभीत में घना कोहरा छाया रह सकता है.
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
मौसम विभाग की मानें तो यूपी में 12 दिसंबर को मौसम साफ रहने की उम्मीद है. इस दौरान जहां पूर्वी यूपी में घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं पश्चिमी यूपी में देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं हल्का से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. इतना ही नहीं पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं शीतलहर भी चल सकती है. जिन जगहों पर घना कोहरा छाया रहेगा, उनमें बरेली, पीलीभीत, मेरठ, गौतमबुद्धनगर आदि शामिल हैं.
इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, गुरुवार को पश्चिमी यूपी के सहारनपुर से लेकर देवरिया तक कोल्ड वेब का कहर दिखाई देगा. मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, गोरखपुर कुशीनगर, महराजगंज, संतकबीर नगर ,बस्ती, अंबेडकर नगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, रामपुर, मुज्जफरनगर, सहारनपुर सहित आस पास के जिलों में बर्फीली हवाएं शीतलहर का अहसास कराएंगी.
अयोध्या सबसे ठंडा रहा
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बुधवार को यूपी के अयोध्या में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. यहां न्यूनतम तापमान लुढ़कर 4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. वहीं, बुलंदशहर में 5, बरेली में 5.6 और आगरा में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. इसके अलावा अलीगढ़, नजीबाबाद में भी न्यूनतम तापमान इसी के करीब रहा.
यह भी पढ़ें : UP Weather Today: रामपुर, बरेली समेत दर्जनों जिलों में कोहरा और शीतलहर का डबल अटैक, हाड़ कंपाने वाली ठंड की दस्तक