UP Weather Update: कोहरे का कहर-ठंड की लहर और हवा में घुला जहर, पूर्वांचल से वेस्ट यूपी तक बेरहम मौसम की मार
UP Weather update: उत्तर प्रदेश में अब धीरे-धीरे मौसम बदलने लगा है. लखनऊ से सटे जिलों में सूरज ढलने के बाद ठंड में इजाफा होने लगा है. लखनऊ-कानपुर में भी रात के समय गुलाबी सर्दी हो रही है. वहीं अब कोहरा का असर भी लगातार देखने को मिल रहा है.
UP Weather Today, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल से पश्चिम तक लगातार दूसरे दिन कोहरे का कहर देखने को मिला. उधर, ठंड ने भी असर दिखाना शुरू कर दिया है. कोहरे के साथ वायु प्रदूषण से मौसम ज्यादा खतरनाक हो गया है. गुरुवार को सहारनपुर-शामली जैसे पश्चिमी यूपी के जिलों से लेकर पूर्वांचल में अयोध्या से अंबेडकरनगर तक कोहरे का अलर्ट मौसम विभाग ने दिया था. ठंड की बात करें तो कानपुर में सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 2°C से 3°C तक गिर सकता है.वहीं नोएडा गाजियाबाद सबसे प्रदूषित शहरों में रहे.
उत्तर प्रदेश में कोहरे का असर अब दिखने लगा है. शुक्रवार सुबह कई जगहों पर ठीकठाक कोहरा देखने को मिल रहा है. सड़क पर वाहन रेंगते हुए नजर आए. गुरुवार को कोहरे का पहला अटैक पूरे प्रदेश में देखने को मिला. फिलहाल प्रदेश में ठंडक का ज्यादा असर नहीं दिख रहा है. अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट होने की संभावना है. जिसके बाद ठंड बढ़े सकती है. मौसम विभाग ने गुरुवार को अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली समेत कई जिलों में कोहरा का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 2°C से 3°C तक गिर सकता है.
आज कैसा रहेगा मौसम
14 नवंबर को प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है. देर रात और सुबह प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से के तराई बेल्ट में कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाया रह सकता है. इस दौरान सतही दृश्यता 50 मीटर से 200 मीटर तक हो सकती है.
कल कैसा रहेगा मौसम
15 नवंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने के साथ ही सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है.
कोहरे का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर एक महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है. IMD ने यूपी के तराई क्षेत्रों के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 14 नवंबर को उत्तर प्रदेश के तराई इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना जताई है. वहीं गुरुवार को आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, सीतापुर, अम्बेडकरनगर,बहराइच, अयोध्या,लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत में भी कोहरा छाने के आसार हैं. गोंडा और बलरामपुर में कोहरा छाने की संभावना है 14 नवंबर को गुरुवार को अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली समेत कई जिलों में कोहरा का अलर्ट जारी किया गया है. मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास इलाकों में भी कोहरा छा सकता है.
आज होगी बारिश?
प्रदेश में सभी को सर्दी का इंतजार है, केवल एक बारिश के बाद मौसम बदलना शुरू हो जाएगा. इसके लिए मौसम विभाग ने कई दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसमें 14 नवंबर को भी कई जगह पर बारिश की संभावना है. हालांकि ज्यादातर जगह पर मौसम शुष्क ही रहेगा.
दिल्ली-एनसीआर में टेंपरेचर डाउन
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की तरह गुरुवार को भी सुबह से ही धुंध छाई हुई है. कई इलाकों में धुंध और कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हुई है. मौसम (weather) की ऐसी हालत की वजह हिमालय क्षेत्र में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस है.ऐसे में दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत की हवा की हालत दमघोटू सी हो गई है.
400 पार हुआ AQI
राजधानी दिल्ली में ठंड की एंट्री हो चुकी है. कोहरे और धुंध के कारण बीते बुधवार 14 नवंबर 2024 को IGI एयरपोर्ट पर 10 फ्लाइट डायवर्ट हुईं. जहांगीरपुरी का AQI 567 है, जो अबतक सबसे ज्यादा दर्ज किया गया है. वहीं आनंद विहार और पंजाबी में 465 AQI दर्ज किया गया है.
मेरठ में एक्यूआई का स्तर 300 के पार
यूपी के मेरठ में सीजन का पहला कोहरा छाते ही वायु प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया है. बुधवार को शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 के पार पहुंच गया, जो कि एक चिंताजनक स्थिति है. यूपी के शामली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है, जो एक गंभीर चिंता का विषय बन गया है. शहर और आसपास के इलाकों में स्मॉग की एक मोटी चादर छाई हुई है.
आगरा ताजनगरी की हवा ने आम आदमी का सांस लेना किया दूभर
हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने से लोगों को परेशानी हुई. संजय प्लेस में aqi 211, शाहजहां पार्क में 154, मनोहरपुर में 118, शास्त्रीपुरम में aqi 141 पहुंचा.
अधिकतम तापमान-पिछले 24 घंटों का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस प्रयागराज में रिकॉर्ड किया गया.
न्यूनतम तापमान-पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस कानपुर नगर में रिकॉर्ड किया गया.
यह भी पढ़ें:Cloud Bursting: क्या होता है बादलों का फटना?, आसान भाषा में समझें