UP Weather Today, लखनऊ: नवबंर का महीना समापन की ओर है और ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. यूपी में अब ठंडक शुरू हो गई है, कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10℃ तक पहुंच गया है. लोगों ने रजाईयां-कंबल के साथ जैकेट और स्वेटर भी निकाल लिए हैं. 21 नंवबर की सुबह दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ दिखाई दिया. सुबह धुंध और कोहरे के साथ हुई और ऐसा ही कुछ शाम में भी रहेगा. दिल्ली-एनसीआर में तो पल्यूशन ने दम बिगाड़ रखा है. राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 11.8℃ और अधिकतम तापमान 25.6℃ दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने 21 नवंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है.आइए जानते हैं गुरुवार को मौसम कैसा रहेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज, 21 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने 21 नवंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है.  इस अवधि में दोनों हिस्सों में सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है.वहीं मौसम विभाग ने इस दौरान पूर्वी यूपी में देर रात और सुबह तड़के के समय कुछ जगहों पर घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है.


घने से बहुत घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो 21 नवंबर को सुबह साढ़े 8 बजे तक  मऊ, बलिया, देवरिया, आजमगढ़, गोरखपुर, संतकबीर नगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर सुल्तानपुर, अयोध्या, बस्ती, कुशीनगर, अम्बेडकर नगर और उसके आसपास के इलाकों में घने से बहुत घना कोहरा होने की संभावना है. गाजीपुर, गोंडा, बलरामपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, श्रावस्ती और बहराइच में घना कोहरा का अलर्ट है. कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबांकी, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, रायबरेली, अमेठी और उसके आसपास इलाकों में भी घना कोहरा छाया रह सकता है. 



यूपी में आने वाले दिनों का मौसम
22 नवंबर को भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के साथ ही सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है.  22 नवंबर से 26 नवंबर के बीच अधिकतम पारा 26 तो न्यूनतम 14 डिग्री तक जा सकता है. सुबह और शाम धुंध छाई रहेगी, बाकी मौसम साफ रहेगा.  23, 24, 25 और 26 नवंबर को भी मौसम के इसी तरह से रहने के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं. 


तापमान
प्रदेश के मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 10℃ तक पहुंच गया है जबकि मेरठ में 10.1℃, कानपुर शहर में 10.2℃, फुरसतगंज में 10.5℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है.


अधिकतम तापमान
पिछले 24 घंटों का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस उरई में रिकॉर्ड किया गया.


न्यूनतम तापमान
पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस मुजफ्फनगर में रिकॉर्ड किया गया.


उत्तर प्रदेश में दमघोंटू प्रदूषण का कहर
दिल्ली और एनसीआर में बढ़ रहे वायु प्रदूषण का असर यूपी के स्कूलों पर भी पड़ने लगा है. मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, बागपत, गाजियाबाद और नोएडा पॉल्युशन, धुंध की चपेट में हैं. जिसका असर सबसे ज्यादा बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है. इसे देखते हुए प्रदेश के पांच जिलों में 12वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं.   बागपत, मेरठ, हापुड़ और बुलंदशहर जिला प्रशासन ने भी एहतियातन कदम उठाते हुए 12वीं तक के स्कूल अगले आदेश तक बंद रखने के आदेश दे दिए हैं. इस दौरान ऑनलाइन क्लासें चलेंगी. प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में पहले से ही स्कूलों में छुट्टी चल रही है.


यह भी पढ़ें:Cloud Bursting: क्या होता है बादलों का फटना?, आसान भाषा में समझें