कोहरे ने नवंबर में ही थामे ट्रेनों के पहिये, 300 से ज्यादा फ्लाइट और दर्जन भर ट्रेनें घंटों लेट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2514413

कोहरे ने नवंबर में ही थामे ट्रेनों के पहिये, 300 से ज्यादा फ्लाइट और दर्जन भर ट्रेनें घंटों लेट

Fog Attack: दिल्ली-एनसीआर में कोहरा और प्रदूषण डबल अटैक कर रहा है. दिल्ली में गुरुवार को घना कोहरा देखने को मिला, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई और असर उड़ानों पर भी देखने को मिला. एक दिन में 300 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई हैं.

Air pollution

Fog and Pollution: दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम का मिजाज बदला हुआ है, जहां आज सुबह की शुरुआत ही घने कोहरे के साथ हुई. हर तरफ घना कोहरा छाया हुआ था. इसी वजह से जहां कुछ फ्लाइट को डायवर्ट किया गया, तो वहीं कुछ फ्लाइट्स की टाइमिंग में भी तब्दीलियां की गईं. चारों ओर कोहरा ही कोहरा नजर आ रहा था. 

आईएमडी ने कहा कि सुबह 5:30 बजे से दिल्ली एयरपोर्ट पर बहुत घना कोहरा छाया था. गुरुवार को हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई है और राष्ट्रीय राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में धुंध की मोटी परत छा गई है. इसके चलते दिल्ली आने-जाने वाली कम से कम 300 उड़ानें और 12 ट्रेनें प्रभावित हुईं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर अब तक 300 से ज्यादा उड़ानें देरी से चल रही हैं.

कम दृश्यता प्रक्रियाएं लागू की गईं
खराब मौसम की स्थिति के कारण गुरुवार सुबह उड़ान के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर कम दृश्यता प्रक्रियाएं लागू की गईं. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA) देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है और प्रतिदिन लगभग 1,400 उड़ानें संचालित होती हैं. फ्लाइट ट्रैकर वेबसाइट के मुताबिक, आधी रात से दिल्ली आने वाली 115 और राष्ट्रीय राजधानी से जाने वाली 226 उड़ानों में देरी हुई है.  वर्तमान में, आगमन में औसत देरी 17 मिनट है, जबकि प्रस्थान में 54 मिनट की औसत देरी हो रही है. 

फ्लाइट शेड्यूल आगे पीछे
दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड और टेक ऑफ करने वाले विमान का शेड्यूल आगे पीछे हो गया है. जिसके कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है.

हवा की गुणवत्ता सबसे खराब
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता गुरुवार की सुबह सबसे खराब रही, कई क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 अंक को पार कर गया और 432 पर पहुंच गया. बुधवार को, इसी तरह की स्थिति ने राष्ट्रीय राजधानी को परेशान कर दिया क्योंकि एक्यूआई 429 तक पहुंच गया. 

संभल:  कोहरे ने मंद की ट्रेनों की रफ्तार
कोहरे की धुंध की वजह से जनपद के मुख्य रेलवे स्टेशन चंदोसी से होकर गुजरने वाली 10 से अधिक ट्रेन 3 से 4 घंटे लेट हैं.  सूबेदार गंज- देहरादून एक्सप्रेस 3 घंटे , अलीगढ़ -,बरेली 2 घंटे बरेली- अलीगढ़ एक्सप्रेस 3 घंटे लेट, ट्रेनों के विलंब से चलने से यात्री परेशान हैं. संभल जनपद के चंदोसी रेलवे स्टेशन का मामला.

इंडिगो की कई Flight हुई रद्द
इंडिगो एयरलाइंस ने सुबह के अलर्ट में कहा, “आज सुबह, सर्दियों का कोहरा अमृतसर, वाराणसी और दिल्ली से आने वाली उड़ानों को प्रभावित कर सकता है.  हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति https://bit.ly/31paVKQ पर नज़र रखें.  इसके अलावा, कृपया अतिरिक्त यात्रा समय की अनुमति दें क्योंकि कम दृश्यता के कारण सड़क यातायात सामान्य से धीमी गति से चल सकता है. आपके धैर्य के लिए धन्यवाद, और हम आपकी सुखद यात्रा की कामना करते हैं।"

उड़ान की स्थिति करें चेक
हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति https://t.co/CjwsVzFov0 पर नज़र रखें. 

दर्जन भर ट्रेनें लेट

कोहरे का असर अब भारतीय रेलवे पर भी पड़ना शुरू हो गया है. गुरुवार को दिल्ली की ओर आने वाली दर्जन भर ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इनमें से कुछ ट्रनें तो 5 घंटे और 7 घंटे की देरी से भी चल रही हैं.

CSMT ASR एक्सप्रेस: 1 hour 37 मिनट

INDB NDLS सुपरफास्ट 01 घंटा 7 मिनट

मालवा एक्सप्रेस- 01 घंटा 26 मिनट

DADN SVDK सुपरफास्ट- 02 घंटे 43 मिनट

गोरखधाम- 1 घंटा 9 मिनट पूर्वा- 1 घंटा 5 मिनट

वैशाली- 2 घंटा 5 मिनट

काशी विश्वनाथ- 5 घंटे 41 मिनट

BJU NDLS- 7 घंटे 20 मिनट

बिहार संपर्क क्रांति- 1 घंटा 1 मिनट

श्रमजीवी- 1 घंटा 33 मिनट

महाबोधि- 2 घंटे 3 मिनट

Trending news