यूपी में कोहरे के साथ कहर बरपा सकता है चक्रवाती तूफान फेंगल, बारिश के बाद कड़कड़ाती ठंड के लिए हो जाएं तैयार
UP Rains: दिल्ली एनसीआर में धुंध के साथ बस गुलाबी ठंड का ही अहसास हो रहा है. यूपी वाले कड़ाके की ठंड से अभी दूर हैं. पहाड़ों पर बर्फबारी से यूपी में ठंड बढ़ेगी. बंगाल की खाड़ी में फेंगल तूफान के चलते प्रदेश भर का मौसम बदलने वाला है. अनुमान के मुताबिक इस तूफान की वजह से तेज हवाओं के साथ यूपी के कई इलाकों में 30 नवंबर तक बारिश (UP Rains) हो सकती है.
UP Weather update लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल रहा है. प्रदेश के कई इलाकों में सर्दी बढ़ने वाली है. वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी से भी ठंड बढ़ेगी. बंगाल की खाड़ी में फेंगल तूफान (Fengal Cyclone) के चलते देश भर का मौसम बदलने वाला है. इस तूफान की वजह से तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में लगातार 30 नवंबर तक बारिश हो सकती है. इसका असर उत्तर प्रदेश के मौसम पर भी पड़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 28 नवंबर को यूपी के मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा और बिजनौर में सर्दी बढ़ सकती है जिसके चलते न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा सकती है.
यूपी में 28 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक आज आसमान साफ रह सकता है. कुछ जगहों पर कोहरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है. दिसंबर का महीना जैसे-जैसे पास आएगा वैसे-वैसे ठंड बढ़ेगी. आने वाले दिनों में यूपी के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. अभी तापमान में हल्की-फुल्की बढ़ोत्तरी हो गई है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आज अमरोहा से लेकर रामपुर तक आसमान में धुंध देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने मौसम शुष्क रहने के साथ ही पश्चिमी-पूर्वी यूपी में सुबह के समय कोहरा होने का अलर्ट जारी किया है.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
प्रदेश में 29 नवंबर को मौसम शुष्क रह सकता है. राज्य के अलग-अलग स्थानों पर देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहने का अनुमान है. इस दौरान पश्चिमी व पूर्वी यूपी के कई जिलों में कोहरा का असर देखने को मिल सकता है. 30 नवंबर को भी मौसम शुष्क रहेगा. राज्य के अलग-अलग स्थानों पर सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रह सकता है. यूपी में कहीं भी बारिश होने के आसार नहीं जताए गए हैं.
कानपुर में 28 नवंबर का मौसम?
कानपुर मंडल में ठंड की शुरुआत एक बार फिर हो चुकी है.29 नवंबर को उत्तर भारत के पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. जिस कारण मौसम में परिवर्तन आएगा और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होगी. इसका असर मैदानी भागों पर भी दिखाई पड़ेगा. दिसंबर के पहले सप्ताह में सर्दी बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार के दिन का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री रहने का अनुमान है. सुबह समय घना कोहरा छाया रहेगा. जिसके कारण विजिबिलिटी में भी कमी आएगी. उत्तर और उत्तर पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी. रात बढ़ने के साथ कोहरा भी बढ़ेगा. शीतलहर चलने की संभावना है. बारिश नहीं होगी.
छाएगा कोहरा
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, अमरोहा, रामपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर में घना कोहरा छाने की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है तथा उसके बाद कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा.
गिरेगा तापमान,बढ़ेगी ठंड
ऐसी उम्मीद है कि 28 नवंबर से अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है. न्यूनतम तापमान भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है. फिलहाल यूपी में दोपहर में ठीक-ठाक धूप निकल रही है तो वहीं सुबह और रात के समय घना कोहरा छा रहा है. आने वाले दिनों में यूपी के मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा और बिजनौर के तापमान में गिरावट के साथ ठंड बढ़ने की संभावना है.
अधिकतम तापमान
पिछले 24 घंटों का अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस उरई में रिकॉर्ड किया गया.
न्यूनतम तापमान
पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस चुर्क में रिकॉर्ड किया गया.