UP Weather:कुशीनगर से लखीमपुर खीरी तक 15 जिलों में भीषण ठंड का अलर्ट, वेस्ट यूपी में कैसा रहेगा मौसम
cyclonic storm Fengal: उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव साफ देखा जा रहा है, पर अभी कड़ाके ठंड का इंतजार है. कोहरे में यूपी के कई जिले लिपटे हुए हैं. यूपी के मौसम की बात करें तो प्रदेश के पूर्वी हिस्से, गोरखपुर, बलिया, मऊ, गाजीपुल, संतकबीरनगर में ठंड का प्रकोप बढ़ने की संभावना है. चक्रवाती तूफान फेंगल का असर अभी भी बना हुआ है.
UP Weather Update,लखनऊ: उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में लगातार तापमान में गिरावट देखी जा रही है. दिसंबर का पहला सप्ताह शुरू हो चुका है लेकिन हर साल जैसी सर्दी होती है वैसी देखने को नहीं मिल रही है. रात में तो ठंडक है लेकिन दिन में धूप की वजह से गर्म कपड़े पहनने की कोई खास जरूरत नहीं लग रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, 3 दिसंबर के बाद प्रदेश में कोहरे को लेकर अलर्ट रहने वाला है. वहीं, चार दिसंबर से प्रदेश में सर्द हवाएं चलने के आसार हैं. संभावना है कि 2 से 3 दिन बाद तापमान में तेजी के साथ गिरावट दर्ज की जाएगी और ठंड काफी बढ़ जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 2 से 3 दिन बाद मौसम में काफी बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है.
आज,3 दिसंबर को कैसा रहेगा यूपी का मौसम?
आज यानी 3 दिसंबर को यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. यूपी में कहीं-कहीं पर सुबर के समय छिछला से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. कोई चेतावनी नहीं ह.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
प्रदेश में 4 और 5 दिसंबर को मौसम शुष्क रह सकता है. राज्य के अलग-अलग स्थानों पर देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहने का अनुमान है. रात और सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा रहेगा तथा बाद में आसमान साफ रहेगा. राम नगरी अयोध्या में लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है.
फेंगल तूफान बढ़ाएगा ठंड
दक्षिण भारत में फेंगल तूफान का असर देखने को मिल रहा है. दक्षिण भारत में बने दबाव और चक्रवात की वजह से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे उत्तर भारत के तापमान में गिरावट और ठंडी हवाओं का असर बढ़ सकता है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यह प्रभाव विशेष रूप से महसूस किया जा सकता है, जिससे सर्दी की तीव्रता में इजाफा हो सकता है। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि फेंगल तूफान का यूपी में सीधा असर देखने को नहीं मिलेगा.
इन जिलों में कोहरे का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती,सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और आसपास इलाकों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
अधिकतम तापमान
पिछले 24 घंटों का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस उरई में रिकॉर्ड किया गया.
न्यूनतम तापमान
पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया.
चक्रवाती तूफान फेंगल का असर
चक्रवाती तूफान फेंगल का असर लखनऊ-चेन्नई की उड़ानों पर भी पड़ रहा है. जिसके चलते अधिकांश यात्री परेशान हो रहे हैं. अमौसी एयरपोर्ट से चेन्नई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-518 एक घंटे देरी से टेकऑफ कर सकी.
यूपी के मौसम को लेकर क्या कहा?
यूपी में चार दिसंबर से फेंगल तूफान का असर दिखाई पड़ेगा और पुरवा हवाएं चलेंगी. इसके बाद प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तापमान में क्रमश: गिरावट के साथ मध्यम से घना कोहरा देखने को मिलेगा. सोमवार को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में दिन में अच्छी धूप खिली रही. दिन के तापमान में मामूली बढ़त दर्ज की गई. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक प्रदश के मौसम और तापमान में लगभग स्थिरता रहेगी. अगले दो से तीन दिन दोपहर में गुनगुनी धूप जारी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार, दिसंबर के पहले 4 से 5 दिनों में सामान्य से अधिक गर्मी रहेगी. फिर इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आएगी. रातें ठंडी होंगी और घना कोहरा पड़ेगा. मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिन मौसम और तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने के आसार नहीं हैं. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि 4 दिसंबर से फेंगल तूफान के असर से यूपी में पुरवाई चलेगी. इसके बाद के दिनों में तापमान में गिरावट के साथ मध्यम से घना कोहरा देखने को मिलेगा.