UP Weather: घने कोहरे में लिपटे यूपी के कुशीनगर,देवरिया समेत ये जिले, अयोध्या में सबसे ठंडा, पारा 9 से नीचे
UP Weather: उत्तर प्रदेश के कड़ाके की सर्दी की आहट शुरू हो गई है. यूपी में मौसम बेहद सर्द हो चला है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो से तीन दिन सुबह और शाम हल्के से घना कोहरा हो सकता है।
UP Weather update लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब धीरे-धीरे ठंड बढ़ती जा रही है. सूरज ढलने के बाद ठंड बढ़ने लगती है. फिलहाल दिन के समय अभी जनता को राहत मिल रही है. यूपी में पश्चिमी विक्षोभ के आते ही मौसम ठंडा हो रहा है. न्यूनतम पारा 9.0 डिग्री सेल्सियत तक पहुंच गया है. मौसम विभाग का कहना है कि अब सर्दी बनी रहेगी. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो से तीन दिन सुबह और शाम हल्के से घना कोहरा छा सकता है. अभी दिन में मौसम पूरी तरह से साफ है. यह सिलसिला दिसंबर के शुरुआती हफ्ते में भी जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने अगले महीने की 5 तारीख तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. शनिवार को कई जिलों में घना कोहरा छा सकता है. प्रदेश के तापमान में गिरावट जारी है. अयोध्या में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
आज, 30 नवंबर को कैसा रहेगा यूपी का मौसम?
30 नवंबर को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने वाला है. इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में देर रात और सुबह भोर के समय कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाने की संभावना है. प्रदेश के दोनो संभागों में देर रात और सुबह के समय में घना कोहरा छाया रहेगा. रात और सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा रहेगा तथा बाद में आसमान साफ रहेगा. यूपी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 28°C एवं 12°C के आसपास रहेगा. मौसम विभाग ने मौसम शुष्क रहने के साथ ही पश्चिमी-पूर्वी यूपी में सुबह के समय कोहरा होने का अलर्ट जारी किया है.
कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट दिया है. शनिवार को देवरिया, गोरखपुर, गोंडा , बलरामपुर,संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, हरदोई, लखनऊ,श्रावस्ती, बहराइच लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, अम्बेडकरनगर और सहारनपुर में भी घना कोहरा छाने के आसार हैं.
फेंगल तूफान
प्रदेश के कई इलाकों में सर्दी बढ़ने वाली है. पहाड़ों पर बर्फबारी से भी ठंड बढ़ने लगी है. फेंगल तूफान की वजह से प्रदेश में पूर्वी हवाएं दस्तक दे सकती हैं. दरअसल, बंगाल की खाड़ी में फेंगल तूफान (Fengal Cyclone) दस्तक देने वाला है, जिसकी वजह से प्रदेश में पूर्वी हवाओं का आगमन हो सकता है. इस तूफान की वजह से तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में लगातार 30 नवंबर तक बारिश हो सकती है. जाहिर है इसका असर यूपी के मौसम पर भी पड़ेगा.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
प्रदेश में 31 नवंबर और 1 दिसंबर को मौसम शुष्क रह सकता है. राज्य के अलग-अलग स्थानों पर देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहने का अनुमान है. इस दौरान पश्चिमी व पूर्वी यूपी के कई जिलों में कोहरा का असर देखने को मिल सकता है. राज्य के अलग-अलग स्थानों पर सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रह सकता है.
अधिकतम तापमान
पिछले 24 घंटों का अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस उरई में रिकॉर्ड किया गया.
न्यूनतम तापमान
पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया.