UP Weather Update,लखनऊ:  देश में मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदल रहा.  कई राज्यों में घने कोहरे का असर नजर आ रहा. दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में अभी दिन के समय धूप निकल रही है. सुबह और शाम जरूर ठंड का असर है. सर्दी के मौसम में कानपुर की गर्मी ने 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पूर्वांचल से पश्चिम तक तेज धूप से लोगों का पसीना निकल रहा है. अभी कड़कड़ाती सर्दी का इंतजार है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुबह के समय कई इलाकों में घना कोहरा भी पड़ने लगा है. उत्तर प्रदेश में अगले 36 घंटे में मौसम का मिजाज तेजी से बदल सकता है.आने वाले 2 से 3 दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है.  मौसम विभाग के मुताबिक, 15 दिसंबर के बाद दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में पारा और गिरेगा जिसके बाद ठिठुरन बढ़ जाएगी. 5 दिसंबर को न्यूनतम तापमान में और गिरावट के आसार हैं. 


आज, 5 दिसंबर को कैसा रहेगा यूपी का मौसम?
आज यानी 5 दिसंबर को यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. यूपी में कहीं-कहीं पर सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. कोई चेतावनी नहीं है.यूपी में 5 दिसंबर से फेंगल तूफान का असर दिखाई पड़ेगा और पुरवा हवाएं चलेंगी. इसके बाद प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तापमान में क्रमश: गिरावट के साथ मध्यम से घना कोहरा देखने को मिलेगा. प्रदेश में तेज हवाएं (20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति) से चल सकती है.


यूपी में मौसम का बदला मिजाज
मौसम विभाग ने बीते दिनों दक्षिण भारत में उठे तूफान फेंगल के कारण मौसम में तेजी के साथ बदलाव के संकेत दिए हैं. यूपी के अधिकांश क्षेत्रों में पछुआ हवा चलने के कारण न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे ठंड बढ़ने की संभावना है.


आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम 
प्रदेश में 6, 7 और 8 दिसंबर को मौसम शुष्क रह सकता है. राज्य के अलग-अलग स्थानों पर देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहने का अनुमान है. क्षेत्र में तेज हवाएं चलने की संभावना है. रात और सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा रहेगा तथा बाद में आसमान साफ रहेगा.पिछले 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.0 अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया.


यूपी के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे
आईएमडी के आंकड़ों के यूपी के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया गया है. बुधवार को चुर्क में सबसे कम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रहा.  इसके अतिरिक्त कानपुर, मेरठ, निजाबाबद और मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आस पास रिकॉर्ड के आसपास है.



अधिकतम तापमान
पिछले 24 घंटों का अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस वाराणसी में रिकॉर्ड किया गया.


न्यूनतम तापमान
पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया.


इन जिलों में पड़ेगा घना कोहरा 
मौसम विभाग ने यूपी के कुशीनगर, श्रावस्ती,सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर,  सिद्धार्थनगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, बलरामपुर,बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और आसपास इलाकों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है.


इस दिन से शुरू होगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मौसम में 8 दिसंबर से मौसम में बदलाव शुरू हो जाएगा. विभाग ने बताया कि नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के बनने से उत्तर-पश्चिम यूपी में सर्द हवाएं शुरू हो जाएंगी, जिससे तापमान में गिरावट होगी और कंपकंपा देने वाली कड़ाके की ठंड की शुरुआत होगी.


UP Weather: गोरखपुर, बलिया समेत इन जिलों में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, कोहरा भी मचाएगा कोहराम, अयोध्या सबसे ठंड