UP Weather Update: कोहरे के बीच यूपी में मौसम ने मारी पलटी, मुजफ्फरनगर में सबसे कम तापमान
UP Weather update: उत्तर प्रदेश में मौसम बदल रहा है.अलग-अलग जिलों में रात के साथ दिन के तापमान में भी गिरावट आ रही है. दिन गर्म और रात हल्की सर्दी वाली हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक हफ्ते तक मौसम सामान्य रहेगा.
UP Weather Today, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम तेजी से बदल रहा है.अलग-अलग जिलों में रात के साथ दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक यूपी के मौसम में कोई खास बदलाव नहीं देखा जा सकेगा. सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रह सकता है. शुक्रवार सुबह की शुरुआत यूपी के कई जिलों में कोहरे के साथ हुई. नोएडा गाजियाबाद में सुबह कोहरे और पॉल्यूशन की वजह से धुंध की हल्की चादर सी दिखाई दी.
UP Air Pollution: नोएडा-गाजियाबाद में दम घोंट रहा प्रदूषण, पूर्वांचल के इस जिले की आबोहवा सबसे साफ
यूपी में आज आज, 8 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम?
पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में गुरुवार को मौसम शुष्क रहेगा. सुबह-सुबह धुंध और पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्का कोहरा भी छाया रहेगा. नवंबर की शुरुआत से ही पूरे प्रदेश में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. राजधानी लखनऊ में सुबह धुंध छाई दिखाई दी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज मौसम साफ होने के आसार हैं. इसके अलावा प्रयागराज, वाराणसी, मऊ, गोरखपुर, बलिया, बहराइच, बरेली, पीलीभीत और मेरठ में भी हल्की धुंध नजर आई. वहीं ज्यादातर शहरों में मौसम साफ रहने की पूरी संभावना है. लखनऊ में आज मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
यहां रहेगा कोहरा
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को सुबह के समय पश्चिमी यूपी के तराई क्षेत्र में और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा होने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार है. इसी तरह 9, 10 और 11 नवंबर को भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके साथ ही सुबह के समय पश्चिमी यूपी, तराई क्षेत्र और पूर्वी यूपी में छिछला से मध्यम कोहरा छाने के आसार हैं.
12 नवंबर के बाद बदलेगा मौसम
इसी तरह 9 और 10 नवंबर को भी प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में सुबह के समय धुंध व छिछला कोहरा छाने के संभावना है इस दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है. इस अवधि में प्रदेश में कहीं भी बारिश होने की चेतावनी नहीं जारी की गई है. मौसम विभाग की तरफ से प्रदेश में कहीं भी बारिश व बादल गरजने की चेतावनी जारी नहीं की गई है. 11 और 12 नवंबर को भी सुबह के समय कोहरा छाने का अलर्ट है. आईएमडी का अनुमान है कि 12 नवंबर के बाद यूपी के तापमान में और गिरावट आ सकती है.
अधिकतम तापमान-पिछले 24 घंटों का अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस प्रयागराज में रिकॉर्ड किया गया.
न्यूनतम तापमान-पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस मुजफ्फरनगर में रिकॉर्ड किया गया.
यह भी पढ़ें:Cloud Bursting: क्या होता है बादलों का फटना?, आसान भाषा में समझें
यह भी पढ़ें: Diet In Rainy Season: बारिश में क्या खाएं और क्या न खाएं? जानें मानसून के लिए परफेक्ट डाइट