UP Weather Update: यूपी में लगातार घट रहा तापमान, तीन दिन तक कई शहरों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. बरेली में सबसे कम मिनिमम टेंप्रेचर दर्ज हुआ. वहीं नजीबाबाद में भी मिनिमम टेंप्रेचर 10℃ के नीचे दर्ज हुआ. दूसरी ओर बारिश का सिलसिला फिलहाल नहीं थमा है. 7 दिसंबर को भी प्रदेश में कुछ जिले में बारिश की उम्मद जताई गई है.
Weather Forecast, rain update / लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार टेंप्रेचर में गिरावट दर्ज की जा रही है. लोग इन दिनों सुबह शाम ठंडक महसूस कर रहे हैं. वहीं बारिश भी पड़ रही है. दिसंबर महीने में इस बार यूपी के कई जिलों में बारिश रिकॉर्ड की जा रही है. राजधानी लखनऊ में पूरा दिन व रात बारिश होती रही, 7 दिसंबर यानी आज भी बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मद है. आज प्रदेश के कुछ जगहों पर बारिश के आसार जताए गए हैं. वहीं दूसरी ओर ठंड के मामले में बरेली आगे हैं कियोंकि यहां पर न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बरेली में 8.4℃ तो वहीं नजीबाबाद में 9.5 डिग्री सेल्सियस के करीब मिनिमम टेंप्रचर दर्ज किया गया.
मौसम शुष्क रहने के आसार हैं
मौसम विभाग के अनुसार 7 दिसंबर को प्रदेश में कुछ जिलों पर हल्कीफ़ुल्की बारिश के भी आसार है. इस दौरान पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है. पूर्वी यूपी में एक दो जगह पर बारिश व गरज के साथ बौछार पड़ सकती है. दिसंबर महीने में 8, 9 और 10 तारीख को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है. 11 व 12 दिसंबर को भी प्रदेश के दोनों भाग में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं.
यूपी के अन्य जिलों का तापमान
6 दिसंबर यानी कल जारी हुए मौसम आंकड़े के अनुसार मुख्य जिलों के तापमान की बात करें तो ये इस प्रकार है-
बरेली में न्यूनतम तापमान 8.4 ℃- सबसे कम
नजीबाबाद में न्यूनतम तापमान- 9.5 डिग्री सेल्सियस
मेरठ में न्यूनतम तापमान- 10.2 ℃
मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान- 10.6℃
औराई में न्यूनतम तापमान- 11.8℃
मुरादाबाद में न्यूनतम तापमान- 12.5 डिग्री सेल्सियस
शाहजहांपुर में न्यूनतम तापमान- 12.5℃
अलीगढ़ में न्यूनतम तापमान- 11.8℃
अयोध्या में न्यूनतम तापमान- 13.5℃
कानपुर शहर में न्यूनतम तापमान- 12.8℃
हमीरपुर में न्यूनतम तापमान- 15.2℃
सुल्तानपुर में न्यूनतम तापमान- 15.0℃
UP Weather Update: यूपी में प्रदूषण में कमी नहीं
यूपी में प्रदूषण की स्थिति की बात करें तो यहां के कई शहरों में हवा साफ नहीं हो पा रही है. दिल्ली से सटे शहरों में देखने को सबसे ज्यादा खराब हवा मिल रही है. हवा की गुणवत्ता मुजफ्फरनगर में सबसे खराब है. यहां का एक्यूआई 300 के पार जा पहुंचा है.
वहीं दिन जिलों में लगातार कई हफ्तों से एक्यूआई 200 के पार दर्ज हो रहा है वो हैं-
बागपत, बुलंदशहर
गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा
हापुड़, लखनऊ
मेरठ और नोएडा
Watch: 370 के बाद कश्मीर पर मोदी सरकार का एक और बड़ा फैसला, जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक पर लोकसभा में बोले अमित शाह