UP Weather Today: कोहरे की चादर से ढके यूपी के 31 जिले, विजिबिलटी 80 मीटर, बारिश के बाद कंपकपाएंगे लोग
Cold wave alert in UP: यूपी में ठंड का सितम जारी है. कई जिलों में रात के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड के साथ ही कोहरा भी खूब सता रहा है. हालांकि, कई जिलों में घने कोहरे का अलर्टल मौसम विभाग ने जारी किया है. इस समय ग्रामीण क्षेत्र हो या शहर का इलाका हर जगह कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के ज्यादातर शहर शीतलहर की चपेट में आ गए हैं. अब शीतलहर के साथ कोहरे का भी कहर देखने को मिल रहा है. मंगलवार सुबह की शुरुआत कई जगहों पर कोहरे के साथ हुई जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. मंगलवार सुबह से 31 जिलों में सुबह से कोहरा छाया हुआ है. विजिबिलिटी 80 मीटर रह गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आज बूंदाबांदी की संभावना है.मौसम विभाग ने कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. अयोध्या में न्यूनतम तापमान लगातार गिरता जा रहा है. इसके साथ ही अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 5℃ से 8℃ के बीच बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में अभी शीत लहर का अलर्ट नहीं है पर ठंड इसी तरह बनी रहेगी.
आज 17 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम
आज यानी 17 दिसंबर को यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 17 दिसंबर को राज्य के कुछ स्थानों पर शीत लहर चलने की संभावना है. अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. कहीं-कहीं पर शीत लहर चलने की चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश में 17 दिसंबर को पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम साफ रह सकता है. इस दौरान दोनों हिस्सों में देर रात और सुबह कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर,मऊ, बलिया, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर ,गोंडा ,बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत जिले में भी घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है.
बूंदाबांदी के आसार
मौसम विज्ञानी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसके चक्रवाती घेरा बनेगा. और इसका प्रभाव कानपुर समेत यूपी के कई जिलों में पड़ेगा. बादलों के आने से कई जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है. पारा भी गिरेगा.
31 जिलों में कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार से प्रदेश में पुरवाई चलने से न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़त देखने को मिलेगी. इसके साथ ही पूर्वांचल व तराई के अलावा विभिन्न इलाकों में घने कोहरे की चादर छाएगी. यूपी में जेट स्ट्रीम हवाओं के चलते गलन लगातार बढ़ती जा रही है. पहाड़ों से आ रही सर्द हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान गिर रहा है. तापमान गिरने और नमी बढ़ने से शहरों में भी घना कोहरा छाने लगा है. मौसम विभाग ने 31 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
घना कोहरा
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार से पुरवाई जोर पकड़ेगी और तापमान में मामूली बढ़त के साथ प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा देखने को मिलेगा. मऊ, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा, कन्नौज, सहारनपुरी, शामली, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में भी घना कोहरा हो सकता है. इसके अलावा 18 दिसंबर से लेकर 22 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम साफ रहने के साथ ही देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है.
यूपी का अयोध्या सबसे ठंडा
अयोध्या में लगातार न्यूनतम तापमान गिर रहा है। सोमवार को जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक, अयोध्या में सबसे कम 3.5℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। चुर्क में 4℃, कानपुर शहर में 4.7℃, फुरसतगंज में 4.8℃, नजीबाबाद में 5℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.
न्यूनतम तापमान में बढ़त
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक अफगानिस्तान के आसपास बन रहे विक्षोभ और केंद्रीय पाकिस्तान के ऊपर साइक्लोनिक सिस्टम के प्रभाव से बंगाल की खाड़ी की ओर से आ रही नमीयुक्त और अपेक्षाकृत गर्म हवा की वजह से तराई और पूर्वाचल समेत यूपी के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़त देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही अगले 2 से 3 दिनों के लिए शीतलहर से राहत मिलेगी.
बहराइच रहा सबसे गर्म
सोमवार को प्रदेश में बहराइच सबसे गर्म रहा, यहां अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.गोरखपुर में अधिकतम तापमान 25.7 और फुरसतगंज में 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
अधिकतम तापमान- पिछले 24 घंटों का अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस उरई में रिकॉर्ड किया गया.
न्यूनतम तापमान- पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया.