लखनऊ: उत्तर प्रदेश (UP Weather news) में उमस और भीषण गर्मी से लोगों का जीना दूभर हो रहा है. मौसम विभाग की ओर से अनुमान लगाया गया है कि जल्द ही बारिश का सिलसिला फिर से शुरू हो सकता है. विभाग की माने तो 24 जुलाई से प्रदेश में मानसून के अधिक सक्रिय होने की संभावना है. वहीं मंगलवार आने तक कई जिलों में तेज बारिश के लिए भी अलर्ट किया गया है. सोमवार को भी हालांकि पश्चिमी व पूर्वी यूपी की कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है. बागपत, बिजनौर, गौतमबुद्धनगर के साथ ही दिल्ली से सटे गाजियाबाद और आसपास के जिलों में भी बिजली गिरने की भी आशंका है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिजली भी गिर सकती है
आज यानी रविवार की बात करें तो पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश पड़ने की संभावना है. एक दो जगहों पर बिजली भी गिर सकती है. पूर्वी यूपी की बात करें तो एक दो जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश पड़ने की संभावना है. हापुड़, मेरठ, मुरादाबाद और मुजफ्फरनगर जिले में, सहारनपुर और शामली के आसपास की जगहों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है जिसके लिए अलर्ट है जारी किया गया है. 


हल्की बारिश पड़ने की संभावना
23 जुलाई, रविवार को सुबह साढ़े 8 बजे से चौबीस घंटे के अंदर कई जिलों में हल्की बारिश पड़ने की संभावना है. जिन कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती हैं वो जगहें हैं-
कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर
बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच
लखीमपुर खीरी, पीलीभीत
बरेली, रामपुर, मुरादाबाद
अमरोहा, बिजनौर, हापुड़
मेरठ, गाजियाबाद, बागपत
मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर


इन जगहों पर भी बारिश पड़ने की संभावना है
देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर
बस्ती, गोंडा, बाराबंकी
लखनऊ, सीतापुर, हरदोई
फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, बदायूं
कासगंज, एटा, संभल
अलीगढ़, हाथरस, मथुरा
बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, ललितपुर
झांसी, महोबा, बांदा
चित्रकूट, प्रयागराज
मिर्जापुर और सोनभद्र साथ ही आसपास की जगहों पर


सोमवार, मंगलवार को ये रहेगा हाल
सोमवार, 24 जुलाई को मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं 25 जुलाई, मंगलवार को पश्चिमी यूपी में करीब सभी जगहों पर पूर्वी यूपी में कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश पड़ने के आसार हैं. 26 जुलाई को भी पश्चिमी यूपी में यही हाल रह सकता है. पूर्वी यूपी की कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश पड़ने की संभावना है. वहीं 27 और 28 जुलाई को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कई जगहों पर पगरज चमक के साथ बारिश पड़ सकती है.


और पढ़ें- Aaj Ka Rashifal 23 July 2023: आज सभी राशि के जातकों का जानते हैं दैनिक हाल, इन राशि वालों को हो सकता है आज धन लाभ   


WATCH: सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने हाथ जोड़कर सरकार से की मार्मिक अपील, वीडियो आया सामने