Weather of UP , लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में झमाझम बारिश होने का अनुमान जताया गया है, हालांकि देखने वाली बात है कि दिन के समय बहुत तेज धूम निकल रही है जिससे तापमान आसमान छूने लगा है. भीषण गर्मी से लोग बहुत अधिक परेशान होने लगे हैं. 10 अप्रैल से 15 अप्रैल तक बारिश के साथ ही प्रदेश के कई क्षेत्रों में बादल गरजने व बिजली गिरने के भी आसार जताए गए हैं. आने वाले कुछ दिनों तक तो प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है लेकिनपिछले कुछ दिनों से लोग भीषण गर्मी से दो चार हो रहे हैं. 


यूपी के कई जिलों में मौसम विभाग ने आंधी, बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. अधिकांश जिलों में आज और कल बारिश को लेकर अलर्ट किया गया है.

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज,फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर,चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर,आजमगढ़, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव,लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी,सुल्तानपुर, अयोध्या, आगरा, फिरोजाबाद,जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी के लिए अलर्ट जारी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

और पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन इन जातकों पर मां दुर्गा की होगी कृपा, पढ़ें पूरा दैनिक राशिफल


आइए जानते हैं कि पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान कहां कितना रहा. 
प्रयागराज में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज हुआ है. 
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री दर्ज हुआ.
लखनऊ में अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री दर्ज हुआ.
आगरा में अधिकतम तापमान 40:1 डिग्री दर्ज हुआ.
बलिया में अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री दर्ज हुआ.
अयोध्या में अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री दर्ज हुआ.
बरेली में अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री दर्ज हुआ
कानपुर में अधिकतम तापमान 39.08 डिग्री दर्ज हुआ
वाराणसी में अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री दर्ज हुआ


यूपी के शहरों में पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 
मुजफ्फरनगर में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ.
मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 14.0 डिग्री दर्ज हुआ
अयोध्या में न्यूनतम तापमान 17.0 डिग्री दर्ज हुआ
अलीगढ़ में न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री दर्ज हुआ.
लखनऊ में न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री दर्ज हुआ.
बहराइच में न्यूनतम तापमान 15.02 डिग्री दर्ज हुआ.
बाराबंकी में न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री दर्ज हुआ.
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री दर्ज हुआ.
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री दर्ज हुआ.
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 21.0डिग्री दर्ज हुआ.
बरेली में न्यूनतम तापमान 16.04 डिग्री दर्ज हुआ.


10 से 15 अप्रैल तक का हाल
मौसम विभाग की माने तो आज 10 अप्रैल 2024 को पश्चिमी यूपी व पूर्वी यूपी के दक्षिणी हिस्से में कहीं पर बारिश व कहीं पर गरज चमक के साथ बौछार हो सकती है. बादल गरजने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने के भी आसार जताए गए हैं. ऐसे ही 11 व 12 अप्रैल को भी पश्चिमी व पूर्वी यूपी के दक्षिणी क्षेत्र की कुछ जगहों पर बारिश पड़ सकती है. इस दौरान दोनों हिस्सों में बादल के गरजने व आकाशीय बिजली के गिरने के आसार है. आने वाले 13 अप्रैल को पश्चिमी यूपी की कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. वहीं, पूर्वी यूपी की कुछ जगहों पर बारिश के आसार हैं. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तीव्रता से दोनों ही हिस्सों में तेज हवा चलेगी, ऐसा अनुमान है. 


इतना ही नहीं, पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर 14 अप्रैल को बारिश होने के आसार हैं. पूर्वी यूपी में भी कुछ जगहों पर इस दौरान बारिश हो सकती है जिसके लिए अलर्ट जारी किया गया है. 15 अप्रैल को पश्चिमी यूपी की कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. मौसम पूर्वी यूपी में बिल्कुल साफ रहने वाला है. बारिश और हवा के प्रभाव से प्रदेश में लोगों को चिलचिलाती गर्मी से कुछ राहत मिल सकेगी.