UP Weather Update 12 June 2024, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी की तीव्रता व लू का दायरा बढ़ता जा रहा है. खासकर बीते दिन मंगलवार से तो पारा प्रदेश के कई कई जिलों में चढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश के कई शहरों में भयंकर लू से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. वहीं भीषण गर्मी और लू से सर्वाधिक प्रभावित रहे पूर्वी उत्तर प्रदेश का तो हाल ही बेहाल है. यहां का तापमान पहले से कहीं अधिक बढ़ा और लू का असर भी बहुत ज्यादा हो रहा है. उत्तरी तराई के इलाकों जैसे कि गोरखपुर, बहराइच और प्रयागराज जैसी जगहों पर सामान्य से ज्यादा गर्मी पड़ रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभी राहत नहीं
बुंदेलखंड के इलाकों की बात करें तो इस ओर लू तो नहीं रही लेकिन भीषण गर्मी लोगों को सताने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. दिन और रात के समय पारा लगातार ऊपर की ओर चढ़ता जा रहा है. लोग गर्मी से बेहाल हो रहे हैं लेकिन राहत फिलहाल नजर हीं आ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले चार से पांच दिन तक इस तरह का सिलसिला बरकरार रहने के आसार दिख रहे हैं. 


यूपी के कई जिलों में अगले 4 दिन हीट वेव का मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट


फिलहाल अभी गर्मी कम होने की कोई उम्मीद नहीं 


बांदा, चित्रकूट कौशांबी प्रयागराज फतेहपुर के लिए चेतावनी


आसपास के इलाकों में हीट वेव की चेतावनी जारी 


लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, गोंडा, बस्ती में लू की चेतावनी


प्रतापगढ़, मिर्जापुर और वाराणसी में लू की चेतावनी


संत रविदास नगर, कानपुर देहात में लू की चेतावनी


कानपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी में लू की चेतावनी


बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, चंदौली, जौनपुर लू की चेतावनी


सीतापुर, हरदोई समेत अन्य जिलों में लू की चेतावनी जारी


जून ने तोड़ा रिकॉर्ड
गर्मी का पांच साल का रिकॉर्ड जलाते जून ने इस बार तोड़ दिया है. धूप की तल्खी बढ़ी है और बढ़ती जा रही है. मंगलवार को भीषण गर्मी व तपिश के बीच तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो सामान्य से 5.4 डिग्री ज्यादा रहा. जून में इतनी भीषण गर्मी पांच साल बाद पड़ी है. साल 2019 में 15 जून को तापमान 44.9 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज हुआ था और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री दर्ज हुआ था. यहा सामान्य से 3.8 अधिक दर्ज हुआ था. 


यूपी की इन शहरों में ऊपर है पार 
लखनऊ: 44..7 डिग्री सेल्सियस
बाराबंकी: 44.5 डिग्री सेल्सियस
कानपुर :45.7 डिग्री सेल्सियस
गोरखपुर :43.8 डिग्री सेल्सियस
वाराणसी :45.3 डिग्री सेल्सियस
बहराइच :44.5 डिग्री सेल्सियस
प्रयागराज: 47.1 डिग्री सेल्सियस
मुजफ्फरनगर: 42.3 डिग्री सेल्सियस
मेरठ : 43.1 डिग्री सेल्सियस
सुल्तानपुर: 45.4 डिग्री सेल्सियस
बस्ती: 44.2 डिग्री सेल्सियस
मुरादाबाद: 42.4 डिग्री सेल्सियस


रात भी हुई गर्म, कानपुर में पारा 34 पार,
मौसम विभाग के मुताबिक, रातें भी खूब गर्म दर्ज हो रही है. लखनऊ समेत कई शहरों में तो न्यूनतम तापमान ही 30 से अधिक दर्ज हो रहा है. कानपुर में रात का पारा 34.9 डिग्री  रहा तो वहीं झांसी में 32.4 डिग्री  रहा, लखनऊ में 31 डिग्री  रहा, बाराबंकी में 30 डिग्री  रहा, हरदोई में 31 डिग्री  रहा, खीरी में 30 डिग्री  रहा, बलिया में 30 डिग्री  रहा, प्रयागराज में 31.8 डिग्री  रहा, शाहजहांपुर 30.2 डिग्री  रहा, इटावा 30 डिग्री  रहा, आगरा में 31.5 तो वहीं अलीगढ़ में 31.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ. 


मौसम विभाग ने चेतावनी
जिन जगहों पर भीषण लू का असर दिख सकता है और जहां रेड अलर्ट है वो जगह हैं. 
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी
प्रयागराज, फतेहपुर और पार की जगहें. 


और पढ़ें- Nirjala Ekadashi 2024: निर्जला एकादशी पर इस दुर्लभ मंत्र का मन में कर लें 4 बार जाप, राजा बनना तय


और पढ़ें- Solar Eclipse 2024: कब पड़ेगा साल का दूसरा सूर्यग्रहण, भारत में फिर दिखेगी दुर्लभ खगोलीय घटना


जिन जगहों पर लू चलने के आसार हैं और आरेंज अलर्ट जारी है वो जगह है-
प्रतापगढ़, मिर्जापुर, वाराणसी
संत रविदासनगर, कानपुर देहात
कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर
महोबा, झांसी, ललितपुर और पास के इलाके.


जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी हुआ है वो हैं- 
सोनभद्र, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर
आजमगढ़, मऊ, देवरिया, गोरखपुर
संत कबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, गोंडा
बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच,  सिद्धार्थनगर
लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद
कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली
अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर
बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़
गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़
मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा
फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया और पास के इलाके.