Weather of UP / लखनऊ. उत्तर प्रदेश में जल्दी ही मौसम बदलने वाला है. दिन के समय यहां धूप-छांप का सिलसिला चलता रहता है. दोपहर लोगों को तेज धूप और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन जल्दी ही यूपी वालों को बारिश पड़ने से गर्मी के कहर से राहत मिल सकती है. लखनऊ मौसम विभाग के अनुसार आंधी, बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है. वैसे आज की बात करें तो प्रदेश में मौसम के साफ बने रहने की संभावना जताई गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले दिनों से पश्चिमी विक्षोभ का असर भी देखा जा रहा है. देश के अन्य राज्यों की तरह अब यूपी में भी खराब मौसम का असर दिख सकता है. मौसम विज्ञान के अनुसार 19 अप्रैल को प्रदेश में आंधी व बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया. बारिश की वजह से यूपी के मौसम में बदलाव देखा जा सकेगा. इसका लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से बारिश के बादल छाने लगे हैं. 


पश्चिमी यूपी में तेज हवाओं के साथ बारिश
लखनऊ आईएमडी के अनुसार पश्चिमी यूपी में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है जिससे ठंडक महसूस होगी. प्रदेश के जिन जगहों पर बारिश होने की संभावना है वो हैं- 
गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर
अलीगढ़, कांशीराम नगर
एटा, बिजनौर
गाजियाबाद, आगरा
मथुरा, सहारनपुर
मुजफ्फरनगर, बागपत
मेरठ, ज्योतिबाफुले नगर
मुरादाबाद, फिरोजाबाद
महामाया नगर और पास के इलाके  


बुधवार को यूपी में तापमान
लखनऊ की बात करें तो मौसम विभाग ने यहां पर आंधी, बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की चेतावनी दी है. वैसे आज प्रदेश में ज्याादतर जगहों पर मौसम के साफ बने रहने का पूर्वानुमान है. 


लखनऊ
अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. 
(-0.8) डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई


हरदोई
अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. 
न्यूनतम 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.


कानपुर
अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. 
न्यूनतम 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.


लखीमपुर खीरी
अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. 
न्यूनतम 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.