UP Weather News: देश के अलग-अलग राज्यों के मौसम में पिछले तीन दिनों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. यूपी-उत्तराखंड में पिछले तीन दिन से हो रही बारिश का सिलसिला थम गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन मौसम साफ रहेगा. बुधवार की सुबह मौसम में ठंडक महसूस की गई. आज मौसम एक बार फिर साफ रह सकता है. हालांकि तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जाएगी.  राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में रात के समय हल्की हल्की ठंड शुरू हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक पूरे यूपी में आज  मौसम शुष्क ही रहेगा, कहीं भी कोई खास चेतावनी जारी नहीं की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


 


बारिश होने की कोई संभावना नहीं
 उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलीं. वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली है.   मंगलवार को भी कुछ जगह बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक 18 से 22 अक्टूबर तक प्रदेश में कहीं भी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है.  मौसम विभाग के मुताबिक  अगले चौबीस घंटों में तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है, हालांकि इसके बाद एक बार फिर से गर्मी बढ़ेगी. सर्दी का मौसम अगले 10 दिन बाद दस्तक देगा. यूपी की राजधानी लखनऊ में आज भी मौसम सुहावना बना रहेगा. राजधानी लखनऊ के आसमान में बुधवार को बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. 


पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क ही बना रहेगा
सोमवार शाम को हुई बारिश ने लोगों को सर्दी का अहसास करा दिया.  मंगलवार सुबह लोगों को ठंड के कारण अपनी चादर तक निकालनी पड़ी. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 18 से 22 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क ही बना रहेगा, विभाग की तरफ से कोई चेतावनी जारी नहीं दी गई है. अगले दो दिन प्रदेश में अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस गिरावट आने की आशंका है. 20 अक्टूबर के बाद दो से तीन डिग्री सेल्सियस तापमान में वृद्धि होगी, लेकिन न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं आएगा. 19 अक्टूबर को ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ बारिश हो सकती है. लेकिन अन्य हिस्सों में बारिश होगी और उसके बाद पूरी तरह बारिश साफ होने की संभावना है. 


पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में Active
मौसम विभाग के अनुसार, पाकिस्तान से होकर आने वाला पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय था. इसी के चलते सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत मध्य के भी कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हुई.  हालांकि, यह मंगलवार के बाद प्रदेश से आगे बढ़ जाएगा. बुधवार को मौसम साफ रहेगा. एक से दो दिन तक तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.


नवरात्रि व्रत में डायबिटीज मरीज न करें ये भूल, इन 6 उपायों से सेहत रहेगी चकाचक


Watch: नवरात्रि में बुध ग्रह ने बदली अपनी चाल, ये तीन राशि वाले हो जाएंगे मालामाल