New Year 2025 Weather: लखीमपुर, मेरठ समेत इन जिलों में कंपकंपी छुड़ाएगी सर्द हवाएं, 45 जिलों में कोल्ड डे अलर्ट
UP Weather Update: नए साल का आगाज कड़ाके की ठंड और कोहरे के साथ हुआ. उत्तर भारत के कई हिस्सों में ठंड का सितम जारी है. कई इलाकों में कहीं मध्यम तो कहीं घना कोहरा भी सुबह के समय छाया रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि यूपी वालों को कुछ दिनों तक ठंड का कहर झेलना पड़ेगा.
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में ठंड का सिलसिला नए साल के पहले दिन से ही शुरू हो गया है. यूपी के कई जिलों में भीषण ठंड पड़नी भी शुरू हो गई है. नववर्ष के पहले दिन कंपकंपी के साथ बुधवार को कई दिनों के बाद धूप दिखाई दी. बुधवार को राजधानी में दिन के समय शरीर कंपाने वाली ठंड हुई है. मौसम विभाग ने शीत दिवस का अलर्ट भी जारी किया है. गुरुवार को भी गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर और बिजनौर में शीत दिवस का अलर्ट जारी हुआ है. आज यानी 2 जनवरी को मौसम साफ रह सकता है. इस दौरान देर रात और सुबह के समय कोहरा छाने की संभावना जताई गई है.
कल कैसा था लखनऊ का मौसम
राजधानी लखनऊ की बात करें तो नए साल के पहले दिन बुधवार को सुबह सर्द पछुआ हवाएं चलीं, लेकिन दोपहर बाद धूप खिलने से मौसम खुशनुमा हो गया. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि मौसम के बदलाव के बीच अब उत्तर के पहाड़ों की ओर से आ रही हवा का रुख बदलेगा. कोहरा छंटेगा और धूप खिलने की परिस्थितियां बनेंगी.
आज 2 जनवरी 2025 को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 2 जनवरी को यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है. इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी यूपी में देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. साथ ही कहीं-कहीं पर शीत दिवस होने की संभावना जताई गई है. कोहरा छाए रहने की वजह से ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है. जनवरी 2025 में एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी उत्तर भारत को प्रभावित करेगा, जिससे उत्तर प्रदेश में भी ठंड बढ़ेगी.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
3 जनवरी को भी मौसम शुष्क रह सकता है. इसके साथ ही रात और सुबह के समय कोहरा पड़ने की संभावना जताई गई है. 4 जनवरी को भी मौसम का यही हाल रहेगा. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बर्फीली पछुआ हवाओं के कारण यूपी में ठंड और ठिठुरन बढ़ रही है. ऐसी स्थिति में अगले कुछ दिनों तक यूपी में मौसम बना रहेगा. अनुमान है कि इस दौरान अधिकतम तापमान में थोड़ा और गिरावट भी आ सकती है.
शीत दिवस का अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत , मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर,गाजियाबाद, बुलन्दशहर, बिजनौर, अमरोहा ,मुरादाबाद जिले में भी शीत दिवस होने के संभावना है. इसके साथ ही रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में भी शीत दिवस हो सकता है. वहीं, मेरठ, मुजफ्फरनगर और बरेली समेत कई जिलों में अधिकतम तापमान 14℃ से नीचे लुढ़क गया है. पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस मेरठ में रिकार्ड किया गया.
पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, हो सकती है बारिश!
पूर्वी अफगानिस्तान पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है, जबकि इराक और पड़ोस पर एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में स्थित है. इससे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 2 जनवरी से लेकर 6 जनवरी तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 5 जनवरी को बर्फबारी के साथ बारिश हो सकती है. इसके प्रभाव से उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी हल्की से लेकर छिटपुट बूंदाबांदी होने के आसार हैं. उत्तर पश्चिम भारत में दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान राज्य आते हैं.