UP Rain Alert: आगरा-लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट, `यागी`की आफत के बाद जानें यूपी से कब होगी मानसून की विदाई
Uttar Pradesh Weather Forecast 20 September 2024: सितंबर का आधा महीना से ज्यादा बीत चुका है, लेकिन भारत के कई राज्य अभी भी बारिश की मार झेल रहे हैं. उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के फिलहाल थमने के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं.
UP Weather Today,लखनऊ: बुधवार से पितृ पक्ष शुरू होने के साथ ही बारिश को लेकर बदलाव आने शुरू हो गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक से दो दिनों में मानसून अपनी दिशा बदलना शुरू कर देगा. कह सकते हैं कि यूपी में बारिश अब बस चंद दिनों की मेहमान है. हालांकि बृहस्पतिवार को पश्चिमी यूपी और प्रदेश के अन्य इलाकों में छिटपुट बूंदाबांदी हुई. जबकि मंगलवार और बुधवार को प्रयागराज मंडल और बुंदेलखंड के बहुत से इलाकों में भारी बारिश हुई. बारिश से मौसम में ठंडक महसूस हुई. बाढ़ और जलभराव से लोग परेशान नजर आए. मौसम विभाग ने आज भी कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई है. जानिए आज यूपी में कहां कैसा मौसम रहेगा.
मानसून जल्द लेगा विदाई
दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में जाता हुआ मॉनसून जमकर बरस रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, देश में ज्यादातर जगह हिस्सों में अगले चार से पांच दिनों तक भारी बारिश नहीं होने वाली है और कुछ दिनों बाद देश से मॉनसून की पूरी तरह से वापस लौट जाएगा. पिछले दो दिनों में बारिश से तापमान भी कम हो गया है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
बारिश से हादसे
मेरठ और संभल में लगातार बारिश के कारण कई हादसे हुए है. संभल जिले के बहजोई में पशुशाला की दीवार गिरने से दंपती की मौत हो गई. मेरठ में भी दो जगह मकानों की छत गिरने से कई लोग घायल हो गए.
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के कहीं-कहीं स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है.
19 अगस्त को कैसा रहा मौसम
पिछले 24 घंटों के दौरान मानसून पश्चिम उत्तर प्रदेश में जोरदार और पूर्व उत्तर प्रदेश में सामान्य रहा. पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश भी दर्ज की गई.
जारी रह सकता है बारिश का दौर
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के कई राज्यों में इस पूरे सप्ताह बारिश का दौर जारी रह सकता है. मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों का कहना है कि यागी चक्रवात के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में आने वाले दो-तीन दिनों तक भारी बारिश हो सकती है
पिछले 24 घंटे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस बस्ती में रिकॉर्ड किया गया. पिछले 24 घंटों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस अलीगढ़ में रिकॉर्ड किया गया.