UP Weather Update 28 June 2024, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मॉनसून का असर अब पूरी तरह से दिखने लगा है. प्रदेश के कई कई भागों में झमाझम बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई है, इन दिनों बारिश का सिलसिला लगभग हर जगह जारी है. दिल्ली से सटे नोएडा में झमाझम बारिश हुई, यहां तड़के सुबह से ही तेज बारिश ने पूरे शहर को सराबोर कर दिया जिससे उमस भरे मौसम से राहत मिली और पूरा वातावरण ठंडा हो गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैसे राजधानी लखनऊ की बात करें तो बारिश का इंतजार यहां के लोग अब भी कर रहे हैं. प्रदेश में 7 जुलाई तक प्रदेश में झमाझम बारिश होने के आसार जताए गए हैं और ये सिलसिला आगे तक चलने वाला है. इसी क्रम में शुक्रवार को सीतापुर से लेकर बाराबंकी और अयोध्या और अम्बेडकर नगर के साथ ही कई जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार 28 जून को पश्चिमी और पूर्वी यूपी की कई जगहों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें हो सकती है. दोनों ही हिस्सों में इस दौरान कुछ जगहों पर भारी बारिश होने और बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने की संभावना है, इसी दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की तीव्रता से तेज हवा चल सकती है. 


राजधानी में बादलों की आवाजाही से गुरुवार को बनी रही. इस दौरान गर्मी से राहत रही लेकिन बारिश नहीं हुई. अधिकतम तापमान में भी गिरावट है. लखनऊ में अगले 72 घंटे में मानसून दस्तक दे सकता है ऐसे में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है कि हमारे पास मैन पावर की कमी नहीं है. लखनऊ में जहां भी बड़े छोटे नाले हैं उनको सफाई कराई जाए जहां पिछली बार जल भरा हुआ था, वहां पर भी पंपों से पानी निकालने की व्यवस्था की जाए ड्रोन कैमरे से भी इस बार ऐसे नालों पर नजर रखी जा रही है जो जल भराव में भर जाते हैं. दरअसल, ऐसे में बारिश को लेकर पिछली बार लखनऊ में कई ऐसी सड़के और नाले भर गए थे जिससे आम जनमानस को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. 


मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण-पश्चिम मॉनसून गुरुवार को बुंदेलखंड के ज्यादातर भागों में पहुंच गया. पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई इलाकों के कुछ भाग में मॉनसून की बंगाल की खाड़ी की शाखा आगे बढ़ी है. जिसके असर से पुरवा हवाएं चली हैं. पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय भी बढ़ी है जिससे दक्षिणी-पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर बारिश हुई.


और पढ़ें- लखनऊ में घर खरीदने का शानदार मौका, LDA कम दाम में बेचेगा करीब 400 फ्लैट


इन जिलों में बारिश का अलर्ट
शुक्रवार को जिन जिलों में भारी बारिश हो सकती है जिसके लिए अलर्ट जारी हुआ है वो हैं- 
देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती
कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा
बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी


शुक्रवार को जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना है.
बरेली, पीलीभीत, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली
वाराणसी, संत रविदास नगर, सीतापुर
बाराबंकी, अयोध्या और अम्बेडकर नगर पास के इलाके.
बिजनौर, मोरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर
बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा
झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाके. 


जिन जिलों में बादल गरजने व बिजली गिरने के आसार हैं वो जिले हैं- 
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र
मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर
देवरिया, हरदोई, गोरखपुर, संतकबीर नगर
बस्ती, कुशीनगर और महाराजगंज और पास के इलाके. 
सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, बावस्ती, बहराइच
लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, बिजनौर
अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत
शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, महोबा, झांसी
ललितपुर, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर
गाजीपुर और आजमगढ़ और पास के इलाके.