UP Weather Today: यूपी में वाराणसी समेत इन 35 जिलों में लू का येलो अलर्ट! पश्चिमी में बारिश से मिल सकती है राहत
Uttar Pradesh Weather Updates: पूर्वी उत्तर प्रदेश में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं (UP Weather Forecast) मौसम विभाग के अनुसार गर्मी का कहर पूर्वी यूपी में जारी रहेगा, पश्चिमी यूपी में बारिश पड़ेगी.
Weather of UP, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गर्मी दिन ब दिन अपना रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है. साल 2022 के बाद अप्रैल 2024 में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज होका दिख रहा है. इसी दौरान मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में लू का अलर्ट भी जारी किया है साथ ही येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग की माने तो जहां पूर्वी यूपी में भीषण गर्मी पड़ रही है तो वहीं पश्चिमी यूपी में बारिश होने के आसार भी जताए गए हैं.
मौसम विभाग ने लू को लेकर 35 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट 29 अप्रैल, सोमवार यानी आज व 30 अप्रैल, मंगलवार यानी कल के लिए जारी किया जारी किया गया है. ये 35 जिले हैं-
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी
प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़
सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली
वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर
गाजीपुर, बलिया, मऊ
आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर
संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर
महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा
बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच
लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात
कानपुर नगर, सुल्तानपुर
अंबेडकर नगर व आसपास के इलाके.
सोमवार को कहां कहां हैं बारिश पड़ने के आसार
सोमवार 29 अप्रैल की बात करें तो जिन जिलों में मौसम सुहाना होगा साथ ही हल्की बूंदाबांदी का जहां पर पूर्वानुमान जारी हुआ है उनमें कई जिले पश्चिमी यूपी के हैं. इन जगहों पर आज यानी सोमवार को तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान लखनऊ मौसम केंद्र द्वारा जारी किया गया है.
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर
बागपत, मेरठ, गाजियाबाद
हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर
अलीगढ़, मथुरा, बिजनौर
अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर
संभल व उसके आसपास के इलाके.
लखनऊ मौसम केंद्र द्वारा इन जगहों पर बिजली गिरने का भी पूर्वानुमान किया गया है. वहीं 30 अप्रैल को इसी तरह के मौसम रहने के आसार इन जिलों में है-
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर
बागपत, मेरठ, गाजियाबाद
हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर
अलीगढ़, मथुरा, बिजनौर
अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर
संभल और उसके आसपास के इलाके.