UP Weather Today, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बुधवार को मॉनसूनी बारिश से दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में जमकर बारिश हुई. तेज बारिश के साथ मौसम सुहाना हो गया है. बारिश से सड़कें पानी से लबालब हो गई.  राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में शाम के समय बारिश होने के बाद मौसम बहुत हद तक ठीक हो गया है. लोगों को उमस से राहत मिली. आज 8 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अभी बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है.यूपी में भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 8 अगस्त को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में लगभग सभी इलाकों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है.मानें तो एक बार फिर मॉनसून एक्टिव होने के बाद वाराणसी-प्रयागराज समेत यूपी के 30 जिलों में अगले 24 घंटों  में भारी बारिश की संभावना है.IMD ने 8 और 9 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.प्रदेश के कई जिलों में बारिश और बिजली कड़कने के साथ-साथ तेज हवा भी चल सकती है. 


आज इन जिलों में होगी बारिश 
यूपी के बांदा, कौशांबी, प्रयागराज, चित्रकूट, फतेहपुर, सोनभद्र, सीतापुर, हरदोई, फरूखाबाद, बागपत, मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, मिर्ज़ापुर, लखीमपुर खीरी, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, जालौन,मुरादाबाद रामपुर, हमीरपुर, महोबा, झाँसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में.



कल कैसा रहेगा मौसम (9 अगस्त का मौसम)
9 अगस्त को फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाज़ीपुर, आज़म रायबरेली,  बुलन्दशहर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, अमेठी, सुल्तानपुर,बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूँ जालौन, हमीरपुर, महोबा एवं आसपास इलाकों में  बारिश होगी. रज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.


भारी बारिश की संभावना
9 अगस्त को प्रदेश के दोनों हिस्सों में बारिश और इस अवधि में पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं कहीं पर भारी बारिश होने की भी संभावना जताई गई है। इसी तरह 10 और 11 अगस्त को पश्चिमी व पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. 12 और 13 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.


आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 8 अगस्त को यूपी के कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. अलग-अलग जगह पर भारी बारिश हो सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.  


कैसा रहा पिछले 24 घंटों का तापमान
अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो मंगलवार को प्रदेश के बांदा में यह 36.2  डिग्री सेल्सियस  रिकॉर्ड किया गया. वहीं, प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान बाराबंकी में 21.5 डिग्री सेल्सियस  रहा. 


UP Rain Alert: गोंडा-मथुरा-वाराणसी समेत 30 से ज्यादा जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा, हरियाली तीज पर तेज हवा करेगी परेशान