लखनऊ: उत्तर भारत में ठंड से वैसे तो बहुत राहत है लेकिन उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां पर चलने वाली बर्फीली हवाओं से मौसम ठंडा ही है. दूसरी ओर मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विभोक्ष के असर की वजह से आज यानी 12 फरवरी से यूपी के मौसम में काफी बदलाव देखा जा सकता है. ऐसे में प्रदेश के कई जिलों में करीब 30-35 किलोमीटर की रफ्तार से हवा के बने और हल्की बारिश पड़ने के आसार जताए गए है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लखनऊ का मौसम
उत्तर प्रदेश में दिन के समय तो तेज धूप निकलने लगी है लेकिन रात के समय पड़ने वाली ठंड ने अभी परेशानी बरकरार रखी है. जिसकी वजह से बुखार के मरीज बढ़ें हुए हैं. आज यानी 12 से 15 फरवरी के बीच प्रदेश के करीब 40 से अधिक जिलों में बारिश पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. लखनऊ के मौसम की बात करें वहांपूरे हफ्ते मौसम साफ रहने वाला है. पश्चिमी डिस्टर्बेंस के असर से लखनऊ में वैसे बूंदाबांदी हो सकती है. IMD के अनुमान के मुताबिक पूरे हफ्ते लखनऊ का न्यूनतम टेंप्रेचर  10 से 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने वाला है. अधिकतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस भी दर्ज की जा सकती है.



यूपी के इन जिलों का मौसम
मौसम विभाग की माने तो फरवरी महीने के 12 से 14 तारीख को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ-कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ पानी की बौछारें पड़ने सकती है. यूपी के पश्चिमी इलाके में मौसम के ठंडा बने रहने के आसार हैं और हाथरस, मेरठ, गौतम बुद्ध नगर का टेंप्रेचर 8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आने वाले दो दिन में इन क्षेत्रों में धुंध का प्रभाव भी देखा जा सकेगा. बात करें पूर्वांचल की तो दिन में इस एरिया में तेज धूप खिल रही है और आगे मौसम बिल्कुल सामान्य रहने वाला है. वहीं गोरखपुर, प्रयागराज का टेंप्रेचर 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.