Weather of UP, लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में मौसम में फिर से बदलाव देखा जा सकेगा. बीते कई दिन से जहां प्रदेश के लोग भीषण गर्मी से राहत पा रहे थे वहीं अब वो समय भी आ गया है जब आसार जताए जा रहे हैं कि बारिश का दौर फिलहाल के लिए थम जाएगा और लोगों को फिर से भीषण गर्मी से दो चार होना पड़ेगा. प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम (Up Weather) के शुष्क होने की संभावना है. लू चलने के आसार भी है. मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी के साथ ही प्रदेश के 16 जिलों में सोमवार यानी आज बादल के गरजने व बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तीव्र गति से आंधी चलने की संभावना जताई गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 13 मई को पश्चिमी यूपी में शुष्क मौसम रह सकता है. लखनऊ और आसपास के इलाकों में 13 मई की सुबह मौसम आमतौर पर साफ रह सकता है पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने के भी आसार हैं. न्यूनतम तापमान 38 डिग्री और 26 डिग्री रह सकता है. पूर्वी यूपी की कुछ जगहों पर बारिश पड़ सकती है. इस दौरान गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद जताई गई है. वहीं पूर्वी हिस्से की कुछ जगहों पर तेज हवा चलने की संभावना है. हवा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तीव्रता से चल सकती है. 


और पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: कन्या समेत इन तीन राशियों को हो सकता धन लाभ, पढ़ें आज का राशिफल


आज प्रदेश के जिन जिलों में बादल गरजने व बिजली गिरने के साथ ही आंधी चलने की संभावना है वो जिले हैं-
देवरिया, श्रावस्ती, गोरखपुर
संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर
महाराजगंज, गोंडा और सिद्धार्थ नगर.  
गोंडा, बलरामपुर, मिर्जापुर
चंदौली, वाराणसी, संतरविदास 
नगर, जौनपुर, गाजीपुर और आसपास के इलाके. 


कुछ जगहों पर लू 
वहीं, 14 मई यानी मंगलवार को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में शुष्क मौसम रहने के आसार हैं. 15 मई को भी प्रदेश में शुष्क मौसम रहने के आसार हैं. दिन में इस अवधि में तेज धूप रह सकती है और 16 और 17 मई को भी पश्चिमी व पूर्वी यूपी में शुष्क मौसम रहने के आसार हैं. पश्चिमी यूपी में 16 मई को कुछ जगहों पर लू चल सकती है.