लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 3 जुलाई यानी बुधवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी की ज्यादातर जगहों पर बारिश और गरज-चमक होने की संभावना है. बौछारें पड़ने के भी अनुमान हैं. प्रदेश के दोनों दोनों हिस्सों की कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना भी जताई गई है. कुछ जगहों पर बादल गरजने और बिजली गिरने का पूर्वानुमान है. मंगलवार को तापमान की बात करें तो-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उरई में सबसे अधिक 37.4℃ तापमान दर्ज किया हुआ.
झांसी में 35.6℃ तापमान दर्ज किया हुआ.
आगरा ताज में 34.4℃ तापमान दर्ज किया हुआ.
कानपुर में 34.7℃ तापमान दर्ज किया हुआ.
लखनऊ में 32.3℃ तापमान दर्ज किया हुआ.


बुधवार को जौनपुर जिन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है, वो है- 
गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया
गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर
महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और गोंडा, बलरामपुर
श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात
कानपुर नगर, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर
आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद
रामपुर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के इलाके. 


बादल गरजने, बिजली गिरने के जिन जिलों में आसार हैं, वो हैं- 
कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, बस्ती
वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर
आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर
संत कबीर नगर और कुशीनगर, बलरामपुर
महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, श्रावस्ती
बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई
फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर
उन्नाव, लखनऊ और बाराबंकी


और पढ़ें- 


बादल गरजने व बिजली गिरने के जिन जिलों में आसार हैं वो हैं- 
रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर से लेकर सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ. इसके अलावा हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर में भी इसी तरह का मौसम रहने वाला है. अलीगढ़, मथुरा, एटा, हाथरस और कासगंज से लेकर आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा समेत औरैया, बरेली, बिजनौर, अमरोहा में भी इसी तरह के मौसम के बने रहने के आसार हैं. मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर से लेकर संभल, बदायूं, जालौन व आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.