पवन सेंगर/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने का योगी सरकार लगातार प्रयास कर कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश को नौ नए मेडिकल कॉलेज की सौगात देने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 30 जुलाई को सिद्धार्थनगर जिले में कार्यक्रम तय है. जहां वह 9 मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करेंगे. अगले एक से दो दिन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिद्धार्थनगर जाकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा ले सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उद्घाटन होने वाले जिलों के मेडिकल कॉलेज
उत्तर प्रदेश में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के उद्देश्य से अधिक मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं. यूपी के इतिहास में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में नए मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों होगा. ये नए मेडिकल कॉलेज देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, हरदोई, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर में बनकर तैयार हो चुके हैं. इसके साथ ही 13 और मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है. 


मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले राजधानी के 7 अस्पताल सील, देखें पूरी लिस्‍ट


गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि उत्तर प्रदेश के कुल 75 जिलों में से कई में अभी भी मेडिकल कॉलेजों की आवश्यकता है. इसके लिए सरकार ने तेजी से कदम आगे बढ़ाए हैं. सबसे बड़ी आबादी वाले प्रदेश में पहले 12 मेडिकल कॉलेज ही हुआ करते थे. प्रदेश में अब मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 48 हो जाएगी. मीरजापुर में मेडिकल कॉलेज का नामकरण मां विंध्यवासिनी के नाम पर होगा. गाजीपुर के संस्थान को महर्षि विश्वामित्र के नाम से जाना जाएगा.  


बता दें सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन संस्थानों में 450 से अधिक संकाय सदस्यों की नियुक्ति को लेकर निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने पर जोर दिया है. उन्होंने मेरिट के आधार पर अच्छे शिक्षकों का चयन किए जाने के निर्देश दिए हैं. 


WATCH LIVE TV