Uttar Pradesh News: UP में धान किसानों को तोहफा, 70 लाख मीट्रिक टन धान बंपर MSP पर खरीदेगी सरकार
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश सरकार ने धान खरीद के लिए हरी झंडी दे दी है! इस साल लक्ष्य है 70 लाख मीट्रिक टन धान खरीदना, जो पिछले साल के 53.79 लाख मीट्रिक टन से अधिक है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कैबिनेट बैठक में धान की खरीद को मंजूरी दी गई है, जिसका लक्ष्य 70 लाख मीट्रिक टन धान खरीदना है. इस नीति के तहत किसानों को धान खरीद के 48 घंटे के भीतर ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा. राज्य में सीएनजी जनरेटर की खरीद पर सरकार 50 प्रतिशत अनुदान देगी. साथ ही डीजल जनरेटरों में प्रदूषण नियंत्रण यंत्र लगाने का निर्देश भी दिया गया है. इस नीति से न केवल प्रदूषण कम होगा, बल्कि उद्यमियों को भी राहत मिलेगी.
प्रदेश में धान खरीद के रेट
सरकार ने धान की कीमत तय की है - सामान्य धान के लिए 2300 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड ए के लिए 2320 रुपये प्रति क्विंटल. इस बार न्यूनतम समर्थन मूल्य में 117 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है. धान खरीद के बाद, किसानों के खाते में 48 घंटे के भीतर भुगतान किया जाएगा.
48 घंटे में किसानों की धान खरीद का होगा भुगतान
कैबिनेट ने धान खरीद को मंजूरी दे दी है. इस नीति के तहत किसानों को धान खरीद के 48 घंटे के भीतर ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा. इस नीति में धान खरीद के लिए एजेंसियां तय की गई हैं. साथ ही चार हजार से अधिक क्रय केन्द्र खोलने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई है. इस साल 70 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है.
70 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्षय
प्रदेश सरकार ने इस साल 70 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य रखा है, जबकि, पिछले साल सरकार 70 लाख मीट्रिक टन के लक्ष्य के मुकाबले 8 लाख किसानों से 11,745 करोड़ रुपये का सिर्फ 53.79 लाख मीट्रिक टन धान ही खरीद पाई थी. पश्चिमी यूपी में 1 अक्टूबर से और पूर्वी यूपी में 1 नवंबर से धान की खरीद शुरू होगी. जबकि पूर्वी और मध्य यूपी में यह 1 नवंबर से प्रारंभ होगी। खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा तैयार इस प्रस्ताव को मंगलवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिए मंजूरी दी गई.
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
यह भी पढ़ें : यूपी का वो जिला, जहां 100 साल उम्र वाले सबसे ज्यादा बुजुर्ग, टॉप 5 में एक भी बड़ा शहर नहीं
यह भी पढ़ें : Hardoi News: हरदोई में दूषित खाना खाने से दस छात्राएं बीमार, डीएम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के खिलाफ बैठाई जांच