Weather of UP / लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दिन ब दिन मौसम का मिजाज बदलता जा रहा है. अब बीते कई दिनों से ऐसा हो रहा है कि प्रदेश का मौसम साफ है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले समय में प्रदेश का मौसम शुष्क रह सकता है. वैसे, 13 मार्च को यूपी के कई भागों में बारिश पड़ने की संभावना है. इस दौरान पश्चिम व पूर्वी  भाग में कहीं-कहीं बारिश के साथ गरज होने के भी आसार हैं और फिर इसके बाद मौसम के शुष्क रहने के आसार हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 मार्च, रविवार यानी आज की बात करें तो प्रदेश के पश्चिमी भाग के कई इलाकों में मौसम के शुष्क बने रहने के आसार दिख रहे हैं. इस दौरान पूर्वी यूपी में भी मौसम साफ रह सकता है. 11 मार्च की बात करें तो पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम के शुष्क रहने के ही आसार हैं. 12 मार्च को भी मौसम के पश्चिमी व पूर्वी यूपी में शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. पश्चिमी यूपी में 13 मार्च की बात करें तो कहीं-कहीं बारिश व गरज होने के आसार हैं. कहीं-कहीं बारिश और गरज के साथ पूर्वी यूपी में भी बौछारें पड़ने के आसार हैं. 14 मार्च को प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी यूपी के इलाके में मौसम के शुष्क बने रहने के आसार हैं. 


लखनऊ के मौसम के बारे में
लखनऊ में भी आसमान के साफ रहने के आसार है और तेज धूप निकलने से दिन के समय तापमान में वृद्धि देखी जा रही है. IMD के अनुसार हफ्तेभर में 30 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच लखनऊ का अधिकतम तापमान रह सकता है. दूसरी ओर न्यूनतम तापमान के 13 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का आसार हैं.


मौसम विभाग द्वारा पिछले दिन यानी 9 मार्च शनिवार को जारी रिपोर्ट पर गौर करें तो तापमान कुछ इस तरह से दर्ज किए गए- 
नजीबाबाद में 8.6℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड हुआ.
मुजफ्फरनगर में 10.8℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड हुआ.
अलीगढ़ में 11.6℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड हुआ.
मेरठ में 11.4℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड हुआ.
आगरा ताज में 12.8℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड हुआ.
मुरादाबाद में 12.7℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड हुआ.
शाहजहांपुर में 12.2℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड हुआ.
बरेली में 12.0℃न्यूनतम तापमान रिकार्ड हुआ. 
औराई में 11.6℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड हुआ. 
फुरसत गंज में 11.0℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड हुआ.
अयोध्या में 11.0℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड हुआ.
सुल्तानपुर में 12.6℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड हुआ.


वहीं मुजफ्फरनगर में 25.1℃ अधिकतम तापमान दर्ज हुआ. 
झांसी में 25.2℃ अधिकतम तापमान दर्ज हुआ. 
नजीबाबाद में 25.4℃ अधिकतम तापमान दर्ज हुआ.