Weather Updates: पूरे प्रदेश में मौसम कुछ इस तरह बदला है कि सोमवार की सुबह बादल बरसे और रविवार को स्थिति ऐसी थी कि बारिश से लगभग पूरा उत्तर प्रदेश की सराबोर हो गया. तेज धूप जो एक दो दिन पहले निकली थी रविवार को गायब रही. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश के अलग अलग जिलों में बारिश हुई. कई जिलों में अच्छी तो कही बूंदाबांदी हुई. मौसम विदों की माने तो इसी तरह का मौसम सोमवार को भी रह सकता है.बारिश फसलों के लिए मुफीद है लेकिन तेज बारिश या ओलावृष्टि होने की स्थिति में फसलों को भारी नुकसान हो सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लखनऊ व आसपास के जिलों में रविवार सुबह से तो बारिश हुई इसके अलावा सोमवार की सुबह भी बूंदाबांदी हुई. आज दिनभर मौसम के इस तरह बने रहने के आसार हैं.  फतेहपुर, उन्नाव, कौशांबी के आलावा रायबरेली, मिर्जापुर, सोनभद्र, चित्रकूट जैसे जिलों में तो बारिश पड़ने की पूरी संभावना है. आगरा में वज्रपात के साथ ही बारिश दोनों के भी आसार जताए गए हैं. कई जगहों पर ओलावृष्टि की आशंका है. कृषि विशेषज्ञों की मानें तो गन्ना, सरसों, गेहूं, मटर, गन्ना, सरसों, गेहूं, मटर आदि के लिए ऐसा मौसम मुफीद है. देर से बोई गेहूं की फसल के लिए भी इतनी बारिश ठीक है लेकिन तेज बारिश फसलों को नुकसान पहुंचा सकती है. 


गरज-चमक के साथ अधिकतर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हवा सामान्य गति से बहेगी और कुछ जगहों पर ओले भी पड़ेंगे. पश्चिमी क्षेत्र के लिए इस तरह की संभावना जताई गई है. कृषि वैज्ञानिकों की माने तो यदि ओले नहीं पड़ते हैं तो यह बारिश मौजूदा फसलों के लिए लाभदायक हो सकती है. पिछड़ी प्रजातियों की राई व सरसों के लिए वैसे तो कुछ नुकसान हो सकता है. ओले पड़ते हैं तो यह बहुत नुकसानदायक स्थिति पैदा करेगी. रविवार सुबह बूंदाबांदी के साथ ही कुछ इलाकों में तेज बारिश भी हुई है. दूसरी ओर जहां अगले 24 घंटे में हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे वो जिले हैं- 
अयोध्या, बाराबंकी
गोंडा, बहराइच
श्रावस्ती, रायबरेली
सीतापुर व अंबेडकरनगर