यूपी पुलिस को देख लेंगे... कौन है खालिस्तानी आतंकी नीटा, पीलीभीत एनकाउंटर पर पन्नू के बाद दी धमकी
Khalistani terrorist Neeta threatened: खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेएफ) के आतंकी रंजीत सिंह नीटा ने यूपी के पीलीभीत में हुए एनकाउंटर के बाद धमकी दी है. आतंकी ने जहर उगलते हुए कहा कि वह इस एनकाउंटर का बदला लेगा.
Threat to UP Police: यूपी के पीलीभीत में हुए एनकाउंटर के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेएफ) के आतंकी रंजीत सिंह नीटा ने धमकी दी है. खालिस्तान समर्थक आंतकी नीटा ने मारे गए तीनों युवकों को शहीद बताया है. आतंकी ने धमकी देते हुए कहा कि पंजाब पुलिस यूपी पुलिस और भारतीय एजेंसियों से इस एनकाउंटर का बदला लेगा.
कुख्यात आतंकी रंजीत नीटा ने इसको लेकर लेकर कथित ऑडियो जारी किया (जी मीडिया इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता) है. जिसमें मारे गए तीनों युवकों को शहीद बताते हुए पंजाब पुलिस, यूपी पुलिस और भारतीय एजेंसियों को देख लेने की धमकी दी हैय 2:23 मिनट की ऑडियो में आरोपित ने धमकाया कि सरकार ने द्वारा दी गई भाजी (बदला) जल्द लौटाएंगे. नीटा ने बताया कि वह पंजाब पुलिस से पूछना चाहता है कि जिन तीन युवकों का एनकाउंटर यूपी के पीलीभीत में किया गया है, उनके खिलाफ कौन से एफआईआर दर्ज थी.
कौन है आतंकी रणजीत सिंह नीटा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणजीत सिंह नीटा ने आईएसआई की मदद से खालिस्तानी जिंदाबाद टास्क फोर्स का गठन किया. वह जम्मू का रहने वाला है और लंबे समय से पाकिस्तान में रह रहा है. यह गुट लोगों को बरगलाने का काम करता है और कट्टरता भरकर उनको भर्ती करता है.
पीलीभीत में हुआ था 3 आतंकियों का एनकाउंटर
पंजाब के गुरुदासपुर में पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले तीन खालिस्तानी आतंकियों को पीलीभीत के पूरनपुर में पुलिस ने मार गिराया था. पंजाब और यूपी पुलिस के जाइंट ऑपरेशन में यह कार्रवाई की गई. एनकाउंटर में ढेर हुए आंतकियों की पहचान गुरविंदर (25), वीरेंदर सिंह (23) और जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18) रूप में हुई. आतंकियों के पास से दो एके-47 और दो पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद बरामद हुए हैं. तीनों आतंकी हमले के बाद से फरार चल रहे थे.
आतंकी पन्नू ने उगला था जहर
वहीं, इससे पहले पीलीभीत एनकाउंटर के बाद खालिस्तानी आंतकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भी योगी सरकार से बदला लेने की धमकी दी थी. पन्नू ने धमकी दी कि वह आने वाले प्रयागराज महाकुंभ में इस एनकाउंटर का बदला लेगा. यही नहीं उसने एनकाउंटर में ढेर हुए आतंकियों के परिजनों को 5 लाख रुपये आर्थिक मदद और अलग खालिस्तान बनाने का राग अलापा. पन्नू ने एक वीडियो जारी कर जहर उगला था.
यह भी पढ़ें - "महाकुंभ में बदला लेंगे'', खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने किया तीन तारीखों का ऐलान, वीडियो सामने आया
यह भी पढ़ें - 26 जनवरी को गोली मार दूंगा...CM योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे