Sitapur News: यूपी के सीतापुर जिले में राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्या ने महिला सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है. डॉ. मौर्या ने महिला खनन अधिकारी के साथ हुई छेड़खानी की घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि इस मामले में जांच चल रही है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि महिला आयोग पीड़िता की पूरी मदद करेगा और खनन माफियाओं को दंडित किया जाएगा ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अवैध मिट्टी खनन रोकने पर अभद्रता का सामना करना पड़ा
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. जिला महिला खनन अधिकारी को अवैध मिट्टी खनन रोकने पर अभद्रता और छेड़छाड़ का सामना करना पड़ा. माफियाओं ने अधिकारी का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया और उनका हाथ पकड़कर धक्का दिया. पुलिस ने अरिजीत शुक्ला उर्फ छोटे भैया, दिवाकर और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.


डॉ. प्रियंका मौर्या ने बोला...
डॉ. मौर्या ने बताया कि महिला सुरक्षा के प्रति सरकार गंभीर है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उनके मन में डर पैदा करना ही महिला आयोग का उद्देश्य है. उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं के प्रति इस तरह की आपराधिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और आयोग हर संभव प्रयास करेगा कि पीड़िता को न्याय मिले.


शासनकाल पर डॉ. प्रियंका मौर्या की टिप्पणी
सपा के शासनकाल पर टिप्पणी करते हुए डॉ. मौर्या ने कहा कि उस समय महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति बेहद दयनीय थी. उन्होंने कहा "सपा के कार्यकाल में महिलाओं के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल था. बेटियां स्कूल जाने में भी असुरक्षित महसूस करती थीं". उनके मुताबिक, पिछली सरकारें महिलाओं के मुद्दों पर केवल राजनीति करती थीं, जबकि मौजूदा सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को प्राथमिकता दी है.


डॉ. मौर्या ने चार घंटे तक जनता की समस्याओं को सुना
उपचुनाव को लेकर उन्होंने दावा किया कि बीजेपी सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उनका कहना था कि बीजेपी के कार्यों और महिला सुरक्षा के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता के कारण जनता का विश्वास बढ़ा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिला सुरक्षा के क्षेत्र में सुधार करने के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर भी मजबूती से कार्य कर रही है, जो चुनावों में पार्टी को लाभ पहुंचाएगा. डॉ. प्रियंका मौर्या ने सीतापुर के सदर तहसील में लगभग चार घंटे तक जनता की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए.


यह भी पढ़ें : कानपुर की 'जल्लाद टीचर' पर रिपोर्ट हुई दर्ज, नर्सरी के छात्र के बाल पकड़कर पीटने का CCTV वीडियो आया था सामने


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Kanpur Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!