Ayushman Card: यूपी में दीपावली पर लोगों को राशन के साथ साथ आयुष्मान कार्ड भी मुहैया कराए जाएंगे. प्रदेश भर में इसके लिए एक मुहिम चलाई जा रही है. जिसका जिम्मा हर एक जिलाधिकारियों को सौंप दी गई है. दीपावली के राशन का वितरण आने वाले छह नवंबर से शुरू कर दिया गया है. सभी राशनकार्ड धारकों के साथ ही उनके परिवार के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का आदेश जारी कर दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की पात्रता की लिस्ट में उत्तर प्रदेश के लगभग तीन करोड़ 48 लाख लाभार्थी को शामिल किया गया है. फिलहाल इनमें से केवल एक करोड़ लोगों ही ऐसे हैं जिनके आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं, बाकी लाभार्थियों के कार्ड बनाया जाना अभी बाकी है. यूपी में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की पात्र गृहस्थी पात्रता की लिस्ट में हाल ही में 61 लाख से अधिक परिवार को जोड़ा गया है. 


त्योहार पर घर आए लोगों के भी बनेंगे कार्ड
निर्देश दिए गए हैं कि दीपावली के राशन के साथ ही बाकी बचे लोगों के कार्ड भी बनवाए जाएं. इस बाबत सभी डीएम को प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने निर्देशित किया है. घर वो सदस्य जो दूसरे शहरों या फिर प्रदेशों में नौकरी के लिए घर से दूर जाते हैं लेकिन दीपावली पर वो घर आते हैं ऐसे में उनके राशनकार्ड भी आसानी से इस बार तैयार किए जाएंगे. ऐसे पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारक परिवार जिनके अगर एक सदस्य का भी आयुष्मान कार्ड तैयार हो चुका है जो उसी परिवार के अन्य सदस्यों के भी कार्ड बनवाने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे लोगों की ब्लॉकवार इसके साथ साथ ग्रामवार लिस्ट तैयार करके जिलों को भेजी गई है.


Aligarh News: AMU कैंपस में चली गोलियां, ताबड़तोड़ फायरिंग में एक छात्रा को लगी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती


Watch: टीम इंडिया को बड़ा झटका, हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप से बाहर