UP में 1 जून से टीकाकरण का महाअभियान, 30 दिन में वैक्सीन की 1 करोड़ डोज लगाने का लक्ष्य
योगी सरकार ने `मिशन जून` के तहत वैक्सीन की एक करोड़ डोज लगाने का लक्ष्य तय किया गया. इसके लिए पुख्ता तैयारियां की गई हैं. सरकारी व निजी अस्पतालों के अलावा कार्यालयों में भी टीकाकरण केंद्र बनाए जा रहे हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी 1 जून से सभी 75 जिलों में 18 से 44 वर्ष तक की आयु वाले लोगों को टीका लगाया जाएगा. अभी इस एज ग्रुज को सिर्फ 23 जिलों में ही वैक्सीन लगाई जा रही है. योगी सरकार ने 'मिशन जून' के तहत वैक्सीन की एक करोड़ डोज लगाने का लक्ष्य तय किया गया. इसके लिए पुख्ता तैयारियां की गई हैं. सरकारी व निजी अस्पतालों के अलावा कार्यालयों में भी टीकाकरण केंद्र बनाए जा रहे हैं.
प्रभारी अधिकारी रोशन जैकब का फिर चला हंटर, मेट्रो सिटी, साईं और आशी हॉस्पिटल पर FIR
जुलाई में और तेज होगी वैक्सीनेशन की रफ्तार
कम आबादी वाले जिलों में भी कम से कम एक हजार टीके प्रतिदिन लगेंगे. अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने बताया कि जुलाई में वैक्सीनेशन अभियान और तेज होगा. उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 1.76 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. राज्य में 1.42 करोड़ लोगों ने पहली और 34 करोड़ ने दूसरी डोज ली है, वहीं 18 से 44 आयु वर्ग के 16.9 लाख लोग टीका लगवा चुके हैं.
अब्दुल्ला आजम की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई, ICU में भर्ती आजम खां की हालत क्रिटिकल
न्यायालय व शिक्षा विभाग के लिए विशेष प्रबंध
राष्ट्रीयकृत बैंक कर्मियों, परिवहन कर्मचारियों तथा रेलवे व अन्य सरकारी कार्यालयों में भी टीकाकरण केंद्र बनाया जाएगा. जिला स्तर पर न्यायालय तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कार्यालय के अधिकारियों व मीडिया प्रतिनिधियों के लिए सरकारी कार्यालयों में दो विशेष टीकाकरण सत्र चलाए जाएंगे. वहीं हर जिलें में परिषदीय व राजकीय शिक्षकों को टीकाकरण में वरीयता दी जाएगी.
पुलवामा हमले में शहीद मेजर विभूति की पत्नी ने जॉइन की इंडियन आर्मी, लेफ्टिनेंट बनीं निकिता ढौंडियाल
वैक्सीनेशन सेंटर पर अभिभावकों के लिए बूथ
हर जिले में 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के अभिभावकों को वैक्सीन लगाने के लिए टीकाकरण केंद्रों पर दो विशेष सत्र चलाए जाएंगे. यहां उन्हें अपने बच्चे की आयु 12 वर्ष से कम होने के प्रमाण के तौर पर उसका आधार कार्ड व जन्म प्रमाणपत्र लाना होगा. गौरतलब है कि कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखकर योगी सरकार ने टीकाकरण में 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावकों को प्राथमिकता देने का फैसला किया है.
WATCH LIVE TV