UP IAS Transfer List: यूपी में एक बार फ‍िर योगी सरकार ने आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्‍याण विभाग अशोक कुमार को प्रभार से मुक्‍त कर दिया गया है. आईएएस मनीष चौहान को उनकी जगह भेजा गया है. प्रमुख सच‍िव स्‍टाम्‍प एवं रजिस्‍ट्रेशन विभाग लीना जौहरी को भी प्रभार से मुक्‍त कर दिया गया है. आईएएस अमित गुप्ता को प्रमुख सचिव स्टाम्‍प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग उत्तर प्रदेश शासन तथा महानिरीक्षक निबंधन बनाया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कानपुर और चित्रकूट के आयुक्‍त बदले
वहीं, आईएएस मुथु कुमार स्वामी को सचिव वित्‍त विभाग बनाया गया है. आईएएस विजेंदर पांड्या को आयुक्त कानपुर को अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है. आईएएस बालकृष्ण त्रिपाठी आयुक्त विन्ध्याचल बनाया गया है. डॉक्टर रूपेश कुमार को  महानिरीक्षक निबंधन के पद से मुक्‍त कर दिया गया है. आईएएस विवेक को आयुक्त आजमगढ़ बनाया गया है. आईएएस अजीत कुमार को आयुक्त चित्रकूट धाम बनाया गया है. इसके आलवा आईएएस नरेंद्र प्रसाद पाण्डेय को सचिव नियोजन विभाग बनाया गया है. 


46 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए थे
बता दें कि इससे पहले 46 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए थे. आईएएस संजय प्रसाद को फिर से गृह विभाग के प्रमुख सचिव की कमान दी गई थी. वैभव श्रीवास्तव को सचिव गृह बनाया गया था. अजीत कुमार सचिव कृषि विभाग की जिम्मेदारी दी गई थी. राजेश कुमार खाद्य एवं औषधि प्रशासन मामलों का आयुक्त बनाया गया था. अखिलेश मिश्रा अपर राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाया गया था. अटल राय सचिव पंचायती राज बनाया गया था. नरेंद्र कुमार पांडे की सचिव ग्राम में विकास विभाग की नियुक्ति की गई थी. बृजेश नारायण सिंह परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश बनाए गए थे. 


 



यह भी पढ़ें : UP IAS Transfer List: नए साल में सीएम योगी की नई टीम का ऐलान, भरोसेमंद संजय प्रसाद को बड़ा इनाम, 46 अफसरों का ट्रांसफर


यह भी पढ़ें :  UP News: नौकरशाही में फिर भूचाल, 100 से ज्यादा आईएएस अफसरों के तबादले होंगे, लखनऊ-कानपुर से मथुरा तक बदलेंगे डीएम