UP Administration News:  UP Administration News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में विकास की रफ्तार को तेज धार देने के लिए फिर अधिकारियों के तबादले किए हैं. आईएएस, आईपीएस समेत तमाम बड़े विभागों के छोटे- बड़े अफसरों को इधर- उधर कर दिया है.  प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 नहीं 8 बड़े अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए गए हैं.  कल देर रात उत्तर प्रदेश के कई बड़े अधिकारियों के तबादले किए गए. आधा दर्जन से अधिक IAS अधिकारियों के कल देर रात हुए तबादले. IAS हरि प्रताप शाही विशेष सचिव नियुक्ति से ACEO यूपीडा. IAS राकेश कुमार मिश्र विशेष सचिव आवास से प्रभारी MD जल निगम (नगरीय). IAS रवींद्र कुमार सचिव नगर विकास से MD जल निगम का अतिरिक्त प्रभार हटाया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिला आईएएस अधिकारी संदीप कौर को निदेशक महिला कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है. आईएएस आनंद कुमार सिंह द्वितीय को प्रबंध निदेशक PCDF लखनऊ बनाया गया है.इसी प्रकार प्रेम प्रकाश सिंह को राजस्व विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. इससे पहले उनके पास श्रम विभाग की जिम्मेदारी थी. कुणाल सिलकू का भी तबादला कर दिया गया है. इनको श्रम विभाग का विशेष सचिव बनाया गया. इससे पहले इनके पास पीसीडीएफ की जिम्मेदारी थी. राकेश कुमार मिश्र को यूपी जल निगम नगरीय लखनऊ में प्रभारी प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई. 



IAS रवींद्र कुमार के पास इससे पहले यूपी जल निगम नगरीय लखनऊ के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार था. जो कि अब उनसे वापस ले लिया गया है. उनके पास सचिव नगर विकास विभाग और राज्य मिशन निदेशक अमृत एवं अमृत 2.0 का प्रभार बना रहेगा. इसके साथ ही रीना सिंह का भी तबादला कर दिया गया है. रीना सिंह को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का कुल सचिव नियुक्त किया गया है. आईएएस रीना सिंह मौजूदा समय में स्टाफ ऑफिसर अध्यक्ष राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश थी. इसके अलावा श्रीहरी प्रताप शाही को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा लखनऊ बनाया गया है.


Watch: पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश की 'सीमा हैदर' पहुंची भारत, प्रेमी से मिली तो पता लगा बड़ा धोखा