Lucknow : उत्तर प्रदेश में अगस्त 2024 से जुलाई 2025 तक प्रदेश के सभी 75 जिलों में 1 लाख 72 हजार से ज्यादा 'आरोग्य मेले' का आयोजन किया जाएगा. ये मेले प्रदेश के तीन हजार से ज्यादा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रविवार को आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दे दिए है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरोग्य मेले से मिलेंगी सुविधांए
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 3,388 प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रविवार को हर महीने सबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 13 से 16 हजार आरोग्य मेले का आयोजन किया जाएगा. इनमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ओपीडी के साथ टीबी, डेंगू, मलेरिया, दिमागी बुखार, कालाजार, फाइलेरिया और कुष्ठ जैसे रोगों का इलाज होगा इनसे संबंधित स्वास्थ्य परामर्श दिए जाएंगे. वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य अधियान की जानकारी और पात्र लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड भी वितरित करेंगे. 


किस महीने में आयोजित होंगे आरोग्य मेला
इस वर्ष अगस्त में 13,552
सितंबर में 16,940
अक्टूबर में 13,552
नवंबर में 13,552
दिसंबर में 16,940
जनवरी 2025 में 13,552
फरवरी में 13,552
मार्च में 16,940
अप्रैल में 13,552
 मई में 13,552
 जून में 16,940
 जुलाई में 13,552 आरोग्य मेले आयोजित किये जाएंगे. 


कुपोषित बच्चों का इलाज
इसके अलावा गर्भावस्था और प्रसवकालीन परामर्श सेवाएं दी जाएंगी. साथ ही पूरा टीकाकरण परामर्श भी दिया जाएगा. बच्चों में डायरिया और निमोनिया के रोकथाम, बचाव और उपचार की जानकारी को साथ-साथ सुविधाएं भी दी जाएंगी. कुपोषित बच्चों का चिह्नीकरण करते हुए उनके उपचार के लिए समुचित कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़े-  मेरठ-बागपत से गाजियाबाद तक बसेंगे 6 नए शहर, दिल्ली के पास आशियाना बनाने का सुनहरा मौका