लखनऊ: चार बाग रेलवे स्टेशन पर जल्द मिलेगी एयरपोर्ट वाली सुविधाएं
गंदगी के लिए बदनाम भारतीय रेल लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन की सूरत बदलकर मिसाल पेश करने की तैयारी में है.
नई दिल्ली: गंदगी के लिए बदनाम भारतीय रेल लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन की सूरत बदलकर मिसाल पेश करने की तैयारी में है. लखनऊ का ऐतिहासिक चार बाग रेलवे स्टेशन आने वाले समय में आपको एयरपोर्ट की तरह फील देगा. रेलवे 600 करोड़ की लागत से तीन साल के भीतर इसको वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस करेगा. स्टेशन के बाहरी ऐतिहासिक लुक को बरकरार रखते हुए इसमें, हर प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट और एक्सीलेटर उपलब्ध होंगे. ये रेलवे स्टेशन पूरी तरह से डिसेबल्ड फ्रैंडली होगा, दुनिया की सभी मॉडर्न फैसिलिटी से लैस होगा.
मेट्रो से कनेक्ट होगा रेलवे स्टेशन
रेलवे स्टेशन पर 500 गाडियों की पार्किंग की सुविधा होगी. स्टेशन का आंतरिक हिस्सा वर्ल्ड क्लास लुक में डेवेलोप किया जायेगा. यात्रियों का arrival और departure अलग अलग होगा. रेलवे स्टेशन मेट्रो से कनेक्ट होगा. भविष्य में यात्रियों की बढ़ती संख्या के लिहाज से स्टेशन को बड़ा आकार दिया जायेगा.
रेलवे स्टेशन पर लगेंगे सुझाव पेटी
चारबाग रेलवे स्टेशन के निदेशक सुदीप सिंह ने बताया कि अभी तक शिकायतों के लिए डिप्टी एसएस कमर्शियल के पास जाना होता है, लेकिन यदि यात्री कोई सुझाव संबंधी जानकारी देने चाहे तो उसके लिए कोई प्रावधान नहीं है. अब यात्री अपने सुझाव सीधे रेलवे अधिकारियों से साझा कर सकेंगे. इसके लिए स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार पर सुझाव बॉक्स लगाए जाएंगे.