अलीगढ़/ प्रमोद कुमार:  उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में माफिया डॉन अतीक अहमद के नाम पर गुंडागर्दी की जा रही है. अतीक के नाम पर प्लॉटों पर अवैध कब्जे की शिकायतें सामने आई हैं. इसी गांव में माफिया डॉन अतीक अहमद की बहन की भी शादी हुई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फोटो डीपी पर लगा कर लोगों को धमकी
माफिया डॉन अतीक अहमद के रिश्तेदारों की गुंडई अलीगढ़ में भी देखने को मिल रही है. बता दें, अतीक अहमद की फोटो डीपी पर लगा कर लोगों को धमकी दी जा रही है. गुंडई खुद को अतीक अहमद के रिशतेदार बताते है. धमकी देने वाले सभी गुंडई विशेष समुदाय से ताल्लुक रखते हैं.


गरीबों के प्लाट पर कब्जा 
उत्तर प्रदेश  में अतीक अहमद के रिश्तेदार गरीबों के प्लाट पर कब्जा करना चाहते हैं. पीड़ितों के विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाती है. साथ ही उन्हें परेशान किया जाता है. 


सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज 
प्लाट पीड़ितों ने अपनी हिम्मत नहीं हारी और पुलिस में FIR दर्ज कराई.  जिसके बाद पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. 


Watch: कानपुर मेडिकल कॉलेज में साहिल को किसने मारा, क्या बर्थडे पार्टी से पहले की तस्वीर बनी वजह?