मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज: प्रयागराज में संगम किनारे होने वाले माघ मेले के लिए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. दिसंबर के आखिरी हफ्ते से साधु-संतों को भूमि भी आवंटित की जाने लगी.  सुविधा पर्ची हासिल करने के लिए कुछ जरूरी कागज भी लगेंगे. जिनमें पहचानयुक्त फोटो एवं आधार कार्ड लाना अनिवार्य है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Aadhar Mobile Number Update: आधार कार्ड में बदलना है नंबर, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स


कैसे होगा भूमि का आवंटन
माघ मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि साधु-संतों और संस्थाओं को 21 दिसंबर से भूमि आवंटन किया जाएगा. 22 दिसंबर को दण्डी स्वामी नगर, दण्डी बाड़ा मार्ग में भूमि का आवंटन होगा. 23 व 24 दिसंबर को खाकचौक के संतों को भूमि आवंटन होगा. 25 व 26 दिसंबर को आचार्य बाड़ा के संतों को भूमि दी जायेगी. 31 दिसंबर को संगम लोवर मार्ग, संगम अपर मार्ग, सरस्वती मार्ग, महावीर जी मार्ग की जमीनों का आवंटन होगा.  2 जनवरी को तुलसी मार्ग और जी0टी0 रोड, 3 जनवरी को त्रिवेणी मार्ग पर भूमि आवंटन होगा. 04 जनवरी को काली मार्ग और 05 जनवरी को सेक्टर 1 एवं 2, परेड, शास्त्री गाटा, कबीर नगर, समुद्रकूप मार्ग व रामानुज मार्ग में भूमि का आवंटन किया जायेगा.


Real Estate Conclave: बायर्स को न्याय दिलाने के लिए कर रहे हैं काम - यूपी रेरा चैयरमैन 


नॉन ड्रिंकर और अंग्रेजी बोलने वाले पुलिसवाले देंगे ड्यूटी
कुछ दिनों पहले इस बात की भी जानकारी दी गई थी कि माघ मेले में नॉन ड्रिंकर और अंग्रेजी बोलने वाले पुलिसवाले की तैनाती की जाएगी. इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों की मेले के प्रति आस्था और श्रद्धा हो. ऐसा इसलिए, ताकि वे मेले में आने वाले महिला और बुजुर्ग श्रद्धालुओं के साथ ही साथ साधु-संतों के गाइड के रूप में भी काम कर सकें. इसके अलावा उन पुलिस वालों को भी शामिल किया जाएगा, जो पहले भी माघ मेले या फिर कुम्भ मेले में ड्यूटी कर चुके हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन को उनके अनुभवों का लाभ भी मिलेगा.


कोरोना वायरस को देखते हुए की जाएगी व्यवस्था
कोरोना काल में मेले का क्षेत्रफल भी घटाकर कम कर दिया गया है. इस बार मेला क्षेत्र चार सेक्टरों में होगा. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और जगह-जगह वॉच टावर भी बनाए जाएंगे.  इसके साथ ही ड्रोन कैमरे से भी मेले पर नजर रखी जाएगी. इसके अलावा तापमान चेक करने की भी व्यवस्था की गई है. प्रशासन के सामने कोरोना काल में माघ मेले का आयोजन एक बड़ी चुनौती है.


WATCH LIVE TV