ऐसे अपडेट करें आधार पर अपना मोबाइल नंबर
Trending Photos
नई दिल्ली: आधार कार्ड (Aadhar Card) आज के समय सबसे ज्यादा इस्तेमाल में आने वाले दस्तावेजों में से एक है. इसका इस्तेमाल हम बैंक खाते खोलने से लेकर सिमकार्ड लेने तक में करते हैं. लेकिन अक्सर होता है कि हम अपना मोबाइल नंबर बदल लेते हैं, लेकिन आधार कार्ड में रजिस्ट्रर्ड नंबर पुराना ही होता है. ऐसे में नए नंबर को आधार कार्ड में अपडेट कराना जरूरी है. अगर आप ऐसा करना चाहते हैं, तो हम आपको उसके आसान स्टेप्स बता रहे हैं.
Aadhaar PVC Card: जानिए क्या है PVC आधार कार्ड, ऐसे घर बैठे कर सकते हैं ऑर्डर
इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. बस इसके लिए आपको पहले यूआईडीएआई (Unique Identification Authority of India) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद एक बार आधार केंद्र पर जाना होगा. आइए जानते हैं...
ऐसे अपडेट करें आधार पर अपना मोबाइल नंबर ( Aadhar Mobile Number Update)
- सबसे पहले यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट https://ask.uidai.gov.in/ पर जाएं. यहां जाकर अपडेट फॉर्म जनरेट करेंगे.
- वेबसाइट पर आपसे मोबाइल नंबर और कैप्चा भरने को कहा जाएगा.
- जानकारी भरने के बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करें.
- आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगी. उसे भरकर प्रोसीड पर क्लिक करें.
- प्रोसीड पर क्लिक करने के बाद एक आधार सर्विस पेज खुलेगा.
-सर्विस पेज पर जाकर अपडेट आधार का विकल्प चुनें.
- एक नया पेज खुलेगा. जहां नाम, आधार कार्ड, पता का विकल्प मिलेगा. इसमें डिटेल भरकर what do you want to update पर क्लिक करें. इसके बाद मोबाइल नंबर का चुनाव करके आगे बढ़ जाएं.
- एक नया पेज खुलेगा. जहां कैप्चा मांगा जाएगा. कैप्चा भरने के बाद ओटीपी भेजी जाएगी. मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को वेरिफाइ करें. अंत में सेव एंड प्रोसीड पर क्लिक करें.
- सब्मिट करने के बाद एक नोटिफिकेशन आएगा. इसमें भरी गई जानकारी की पूरी डिटेल होगी. इसे वापस चेक कर लें. देख लें कि कहीं कोई गलती तो नहीं हो गई है. सब चेक करने के बाद सब्मिट कर दें.
- अब ‘Book Appointment’ पर क्लिक कर एक Appointment बुक कर लें.
- Appointment बुक करने के बाद आधार केंद्र जाना होगा. यहां तय फीस चुका कर नंबर अपडेट करा सकते हैं.
WATCH LIVE TV