मनमीत गुप्ता/अयोध्या: राम मंदिर निर्माण शुरू होने की तारीख को लेकर महंत कमलनयन दास ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया ​है कि नवरात्रि राम नवमी से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा. आपको बता दें कि इस वर्ष नवरात्रि राम नवमी 2 अप्रैल को पड़ रही है. अगर महंत कमलनयन दास के बयान पर भरोसा करें तो राम मंदिर का निर्माण आगामी 2 अप्रैल से शुरू हो जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा, ''राम नवमी नवरात्रि से राम मंदिर निर्माण शुरू होगा. तैयारी पूरी कर ली गई है. विहिप के प्रस्तावित मॉडल के अनुरूप ही राम मंदिर बनेगा.'' कमलनयन दास ने आगे कहा, ''कारसेवकपुरम स्थित विहित कार्यशाला में तराशे गए पत्थरों से ही राम मंदिर का निर्माण होगा. दिवंगत विहिप नेता अशोक सिंघल ने पहले ही व्यवस्था कर रखी थी. राम मंदिर का निर्माण दो वर्षों में पूरा हो जाएगा.''


कमलनयन दास ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने राम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से फोन पर बात कर उन्हें आश्वस्त किया था कि ''श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट'' के अध्यक्ष वही होंगे. गृहमंत्री से पिछले दो दिनों में तीन बार बात हो चुकी है.''  आपको बता दें कि महंत कमलनयन दास राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य और अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी हैं.