Maharajganj News:  महाराजगंज से रविवार को एक अफेयर का मामला सामने आया है. जिसमें पति, पत्नी और प्रेमिका के बीच ड्रामा देखने को मिला है. प्रेमिका से मिलने के लिए प्रेमी नेपाल से महाराजगंज आया करता था. दोनों कमरे में बैठ कर रहे थे. उसी दौरान पत्नी ने उन दोनों को पकड़ लिया. तो वह प्रेमिका के घर में रखे एक बड़े बाक्स में छिप गया इसके बाद मामला पुलिस चौकी तक पहुंचा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूरा मामला क्या है? 
जानकारी के मुताबिक युवक शादीशुदा और नेपाल का रहने वाला था. उस युवक का महराजगंज कोतवाली क्षेत्र की की रहने वाली एक युवती के साथ अफेयर चल रहा था. वह छुप छुप कर उससे रोज़ मिलने आया करता था. पत्नी को शक था, इसी के चलते उसने अपने पति की हरकतों पर नजर रखना शुरू कर दिया. रविवार को युवक जरूरी काम का बोलकर घर से निकला तो उसकी पत्नी को शक हो गया. घर से निकलते ही वह अपने पति का पीछा करने लगी. महाराजगंज शहर के एक मोहल्ले में स्थित प्रेमिका के घर पहुंचा ही था कि पत्नी ने दरवाजे पर दस्तक दी. यह देखकर दोनों हड़बड़ा गए. घर में छिपने के लिए कोई जगह नहीं मिली तभी प्रेमिका ने युवक को एक बड़े बक्से में बंद कर दिया. 


चौकी इंचार्ज विजय द्विवेदी ने बताया
उसी दौरान युवक की पत्नी ने घर के बाहर हंगामा कर दिया और पुलिस को बुलाया. थोड़ी देर में पुलिस पहुंची तो घर की छानबीन की गई तो युवक बाक्स के अंदर मिला. इसके बाद बहुत देर तक दोनों पक्षों में तकरार होती रही. मामले को बढ़ता देख पुलिस दोनों को थाने ले गई. जहां पति-पत्नी के बीच सुलह हो गई. इसके बावजूद पुलिस ने युवक का चालान कर दिया. चौकी इंचार्ज विजय द्विवेदी ने बताया कि केस में कोई तहरीर नहीं मिली है. आरोपी का शांति भंग में चालान कर दिया गया है.