Bhojpuri Song 2024: साल 2023 में भोजपुरी गानों की धूम मची रही. नए साल में भी एक से बढ़कर एक भोजपुरी गाने रिलीज किए जा रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को एक और भोजपुरी गाना रिलीज हुआ है, जिसमें भोजपुरी सिंगर खुशबू तिवारी केटी और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की जोड़ी नजर आई है. 'लइकन के कमी नइखे' नाम से रिलीज हुए इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खुशबू तिवारी केटी दिल लुभाने वाली आवाज से दिल जीत ले रही हैं, वहीं माही श्रीवास्तव अपने कातिल अदा से बिजली गिरा रही हैं. इस गाने में उन दोनों की जोड़ी फिर से दर्शकों को दीवाना बना रही है और महफ़िल लूट रही है. यह भोजपुरी गाना 'लइकन के कमी नइखे' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. 


गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव किसी लड़के से प्यार करती हैं लेकिन वह लड़का बेवफा है और कई लड़कियों से अफ़ेयर कर रहा है. इस पर नाराज होकर माही उस लड़के से ब्रेकअप करके निकल जाने को कहती हैं. यह वीडियो सॉन्ग मजेदार नोकझोक से भरपूर है. माही श्रीवास्तव कहती हैं कि 'जाय के बा त जा जादा जनि ताव में बतियावा, कsके धोखाबाजी जनि गरमी देखावा... निकल... बेवफा बाड़ा एही से अंखिया मा हमरा नमी नइखे, बाटे जदि लईकिन के तोहरा भिरी, तs हमरो लगे लइकन के कमी नइखे...'



इसके अलावा भोजपुरी के सुपरस्टार, हिट मशीन और ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल का नए साल से पहले आया नया भोजपुरी गाना 'मुर्गा ह असली' रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है. इस गाने को खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड से रिलीज किया गया है. गाने में खेसारी के साथ महिमा सिंह ने अपनी हॉटनेस का तड़का लगाया है. इस गाने का जादू भोजपुरिया दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. गानो को 5 दिन के भीतर ही 6.7 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.