Shefali Shah : बॉलीवुड अभिनेत्री शेफाली शाह को आज कौन नहीं जानता. शेफाली शाह ने अपने अभिनय से सभी का दिल जीत लिया है. शेफाली शाह अदाकारा के साथ-साथ मां भी हैं. हाल ही में शेफाली शाह के बेटे आर्यन ने ग्रेजुएशन कर लिया. इस खुशी पर मां शेफाली शाह ने बेटे के साथ तस्‍वीरें भी साझा की, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर सक्रिय 
शेफाली शाह के बेटे आर्यन शाह ने ग्रेजुएशन कर लिया है. इस मौके पर उनकी मां और पिता साथ में थे. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, शेफाली शाह ने जो तस्‍वीर साझा की है उसमें दिख रहा है कि आर्यन डिग्री लिए हैं. साथ ही उनके साथ शेफाली के पति व फ‍िल्‍म निर्माता विपुल शाह भी दिख रहे हैं. शेफाली शाह ने बेटे की सफलता पर खुशी जाहिर की है. साथ ही सोशल मीडिया पर एक लंबा भावुक पोस्‍ट साझा की है. 


इंस्‍टा पर भावुक पोस्‍ट साझा की 
शेफाली शाह ने इंस्‍टाग्राम पर तस्‍वीरें साझा करते हुए लिखा, "जब मेरे बच्चे बच्चे थे, तो हर पल एक नई उपलब्धि थी. उनके पेट पर पहली बार पलटी, पहली बार जब वे रेंगते थे, उनके पहले कदम, पहले शब्द. पहली बार उन्होंने अपने जूते के फीते बांधे. कई पहले और हर एक दूसरे के समान स्पेशल. फिर बच्चों के स्कूल का पहला दिन आया, उनके और मेरे लिए आंसुओं के माध्यम से बहने का डर, फिर रंग, अक्षर, कविताएं, दोस्त...उनके साथ मैं बड़ी हुई". 


शेफाली के चाहने वालों ने दी बधाई 
आगे शेफाली ने लिखा, "लेकिन जैसे-जैसे वे बड़े होते गए, उनमें बहुत अधिक प्रथम स्थान नहीं आए, फिर भी हर ग्रेड, हर गोल, जीता गया हर मेडल, उनका बनाया हुआ खाना, उनके द्वारा किए गए प्रत्येक कपड़े धोने का काम उतना ही जरूरी था. अपने दम पर आगे बढ़ने की दिशा में एक और कदम". उन्‍होंने लिखा, बेशक मैंने इस दिन का इंतजार किया है और अनगिनत बार इसका सपना देखा है, लेकिन उसे अपने पंख उगते हुए देखने के लिए मैंने जितनी ऊंची उड़ान भरी है, मैं उसे कभी भी समझा नहीं सकती. इसके बाद शेफाली के चाहने वालों ने लाइक और कमेंट करते दिखे. 


इन फ‍िल्‍मों में काम किया 
बता दें कि शेफाली शाह दिल्‍ली क्राइम वेब सीरीज और डार्लिंग में काम कर चुकी हैं. साथ ही वह टीवी शो हसरतें हो या कभी कभी में काम कर चुकी हैं. शेफाली शाह ने रंगीला फ‍िल्‍म से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. 


WATCH: उत्तराखंड के बड़कोट में आसमान से बरसी आफत, बादल फटने से मलबे में दबे कई वाहन