Bihar Politics: 'बिहार में खून की बहार!' तेजस्वी ने फिर जारी किया क्राइम बुलेटिन तो JDU ने ऐसे किया पलटवार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2589791

Bihar Politics: 'बिहार में खून की बहार!' तेजस्वी ने फिर जारी किया क्राइम बुलेटिन तो JDU ने ऐसे किया पलटवार

Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से क्राइम बुलेटिन जारी करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. इस पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू यादव और राबड़ी देवी का जिक्र करके तेजस्वी पर पलटवार किया है.

तेजस्वी यादव

Bihar Politics: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने एक बार फिर से बिहार में अपराध की 156 अलग-अलग घटनाओं का जिक्र करते हुए क्राइम बुलेटिन जारी किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तेजस्वी ने एक के बाद एक तीन ट्वीट करते हुए लिखा कि बेसुध है सरकार. बिहार में खून की बहार! दुर्गति यात्रा पर निकले CM चंद दिनों की प्रमुख आपराधिक घटनाओं पर मुंह खोलें. इसके बाद तेजस्वी ने अपराधिक घटनाओं की लिस्ट शेयर की.

 

वहीं तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि पिता की राजनीतिक विरासत में मदहोश राजकुमार! जिसने बिहार को डर और आतंक के दलदल में धकेल दिया था, वही आज ज्ञान देने का ढोंग कर रहे! राजनीति के दोहरे चरित्र को पहचानिए,अपने अतीत की गलतियों से भागने वाले (माता -पिता का फोटो पोस्टर से गायब करने वाले) दूसरों को सिखाने की कोशिश करते हैं.

 

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: बीजेपी-जदयू विधायक में खटपट! गोपाल मंडल ने इंजीनियर शैलेंद्र को घेरा

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news