निरहुआ के नाम का टैटू कराने पहुंची आम्रपाली दुबे, नया गाना गोदनवा`रिलीज होते ही उड़ा रहा गर्दा
Shilpi Raj New Song: दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) की फिल्म फसल का नया गाना (Godanwa) रिलीज हो चुका है. इस गाने को भोजपुरी इंडस्ट्री की ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने आवाज दी है.
Shilpi Raj New Song: दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) की बहुचर्चित फिल्म फसल का ट्रेलर हाल ही में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से रिलीज किया गया था. जिसे दर्शकों ने पसंद किया था. अब इस फिल्म का नया गाना रिलीज किया गया है, जिसे आम्रपाली दुबे पर फिल्माया गया. इस गाने के बोल हैं गोदनवा (Godanwa). जिसे ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने आवाज दी है.
इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा व सुना जा सकता है. गाने में आम्रपाली ने अपने एक्सप्रेशन से चार चांद लगा दिए हैं. गाने के बीच बीच मे आपको निरहुआ भी अपनी पत्नी की खुशी देखकर मुस्काते हुए नजर आ जायेंगे. गाने में शिल्पी राज की आवाज पर आम्रपाली के ठुमके तो सोने पर सुहागा जैसी बात है. गाने को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला रहा है. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल जाकर आप इसको देख सकते हैं.
Watch Video - यूट्यूब पर सॉन्ग सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
गाने की शुरुआत में आम्रपाली बाजार में नाम गुदने वाली महिला के पास जाती हैं और अपने हाथ पर टैटू बनाने को कहती हैं, वो किसी और के साथ बिजी हैं तो रुकने को कहती है. इसके बाद आम्रपाली कहती हैं कि चूड़ियों पs नाम हमरा सड़ियों पs नाम बा..उनके खातिर हमार जिनगी तमाम बा...ऐ सुनताड़ु हो. चूड़ियों पs नाम हमार सड़ियों पs नाम बा..उनके खातिर हमार जिनगी तमाम बा..श्रद्धा पूरा दs मोरे मनवा के...श्रद्धा पूरा दs मोरे मनवा के..गोदs गोदs खरिथाइन गोदनवा से..गोरे हथवा पs नाम सजनवा के..गोरे हथवा पs नाम सजनवा के.. गोर हथवा पs नाम सजनवा के..हथवा पs ! हथवा पs.
22 अगस्त यानी आज रिलीज हुए इस गाने को अब तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यूजर गाने पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, कौन- कौन मानता है कि मां- बाप ही भगवान है जब भी यह गाती हैं दिल को छू लेते हैं शिल्पी didi आपको कोटि - कोटि नमन करते हैं.'' एक ने लिखा, उस मां को कोटी कोटी प्रणाम है, जिसने आप जैसे व्यक्तियों को जन्म दिया है, जिसके चाहने वाले करोड़ों लोगों हैं.''