Penny Stock Return: कुछ पेनी स्टॉक ने साल 2024 के दौरान रिटर्न के पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. दूसरी तरफ सेबी ने भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयरों एक साल में 10,000% की तेजी आने के बाद इसमें ट्रेडिंग को रोक दिया है.
Trending Photos
Sri Adhikari Brothers Penny Stock: देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंस्ट्रीज के शेयर में पिछले 10 साल में पहली बार निगेटिव रिटर्न मिल रहा है. लेकिन पिछले एक साल के दौरान 200 कंपनियों के शेयर में जबरदस्त तेजी देखी गई. इन कंपनियों के शेयर में 300 प्रतिशत से लेकर 65000 प्रतिशत तक का उछाल देखा गया. जिन निवेशकों ने इन शेयर में निवेश किया उनको जबरदस्त रिटर्न मिल रहा है. छोटी कंपनियों के शेयरों में आ रही तेजी का आंकड़ा देखकर तो यही लग रहा है कि निवेशक बड़ी कंपनियों के मुकाबले छोटी कंपनियों पर फोकस कर रहे हैं. यह जानकर हैरानी होगी कि 200 में से 99 कंपनियों की फाइनेंशियल ईयर 2024 के दौरान नेट सेल 10 करोड़ रुपये से भी कम हुई है. यह आंकड़ा उनकी मार्केट वैल्यू के मुकाबले बहुत कम है.
200 कंपनियों के शेयर ने दिया जबरदस्त रिटर्न
छोटी कंपनियों के शेयर में पिछले एक साल के दौरान काफी तेजी से उथल-पुथल देखी गई. इस दौरान करीब 200 कंपनियों के शेयरों की कीमत में 300% से लेकर 65,000% तक बढ़ गई है. निवेशकों ने ऐसी कंपनियों की तरफ ज्यादा रुझान किया है, जिनकी कमाई बहुत कम है या जिनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. जब शेयर मार्केट तेजी से बढ़ रहा हो तो कुछ स्टॉक का तेजी से बढ़ा नॉर्मल है. पिछले चार साल के दौरान जिन 200 कंपनियों के शेयर में में इजाफा देखा गया, उनमें सबसे ज्यादा बढ़ोतरी श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन (Sri Adhikari Brothers Television) के शेयर में देखने को मिली.
3 रुपये से 2198 पर पहुंचा यह शेयर
दिसंबर 2023 में श्री अधिकारी ब्रदर्स का शेयर 3 रुपये का था. एक साल बाद यह 10 दिसंबर 2024 को बढ़कर 2,198 रुपये का हो गया. इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हो कि कंपनी का मार्केट कैप 4,600 करोड़ रुपये हो गया. जबकि साल 2023-24 में इसका बिजनेस महज 3 करोड़ रुपये था और उसे 21 करोड़ का नुकसान हुआ था. बाद में इस कंपनी ने अपने शेयरों की संख्या कम कर दी और 2 अप्रैल 2024 को इसे फिर से शेयर बाजार में लिस्टेड किया गया. इसके बाद शेयर ने 41 रुपये प्रति स्टॉक पर कारोबार करना शुरू किया.
इन शेयर की परफारमेंस ने चौंकाया
इसी तरह, पावर ट्रांसफॉर्मर तैयार करने वाली मार्सोन्स (Marsons) कंपनी के शेयर ने भी शानदार प्रदर्शन किया. इस कंपनी का साल 2023-24 में बिजनेस केवल 6.43 करोड़ रुपये था और 63 लाख रुपये का प्रॉफिट हुआ. लेकिन इसके शेयर की कीमत 4,478% बढ़ गई और अब इसका मार्केट कैप 3,765 करोड़ रुपये हो गया है. आयुष फूड एंड हर्ब्स का बिजनेस केवल 60 लाख रुपये था और उसके शेयरों की कीमत पिछले साल 4,155% बढ़ गई और अब इसका मार्केट कैप 671 करोड़ रुपये हो गया है. इन दो के अलावा ऐसी 36 कंपनियां हैं, जिनका 2023-24 में बिजनेस 10 करोड़ से भी कम था, लेकिन उनके शेयर की कीमत पिछले साल 1,000% से ज्यादा बढ़ गई.
इन कंपनियों के बिजनेस में खास सुधार नहीं हुआ
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एमडी और सीईओ धीरज रेली ने ईटी के साथ बातचीत में कहा, छोटी और कम पहचानी जाने वाली कंपनियों के शेयर में तेजी देखी जा रही है. इसे आप इस तरह देख सकते हैं जैसे साल 2007 में ग्लोबल फाइनेंशियल ईयर से पहले रिटेल इनवेस्टर में देखी गई थी. कई छोटी और एसएमई कंपनियों का मार्केट कैप बहुत तेजी से बढ़ा है. हकीकत यह है कि उनके बिजनेस में कोई खास सुधार नहीं हुआ है.
2024 में 10 करोड़ रुपये से भी कम का कारोबार
हिंदुस्तान अप्लायंसेज, वैंटेज नॉलेज एकेडमी, बीआईटीएस, ऐस इंजिटेक, ओसवाल यार्न, एपिक एनर्जी, आईएमईसी सर्विसेज, सीनीक एक्सपोर्ट्स (इंडिया), अहमदाबाद स्टीलक्राफ्ट और तहमार एंटरप्राइजेज आदि कंपनियों के शेयर में भी एक साल के दौरान 1,000% तक की तेजी आई है. ये सभी ऐसी कंपनियां हैं, जिनका रेवेन्यू फाइनेंशियल ईयर 2024 में 10 करोड़ रुपये से कम रहा. सेबी ने भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयरों में ट्रेडिंग को रोक दिया. इस कंपनी के शेयरों की कीमत पिछले एक साल के दौरान 10,000% से ज्यादा बढ़ गई थी. सेबी की जांच में पता चला कि कंपनी के फाइनेंशियल डिटेल सही नहीं है और असर स्थिति को गलत तरीके से पेश किया गया.