Kishore Kumar Birthday: मल्टीटैलेंटेड यानी बहुमुखी प्रतिभा के धनी दिग्गज गायक किशोर कुमार का आज जन्मदिन है. किशोर कुमार जब तक रहे तब तक एक सफल करियर को कैरी करते रहे. वो केवल एक सिंगर ही नहीं थे बल्कि बेहतरीन एक्टर, कॉमेडियन और निर्माता व निर्देशक भी रह चुके थे. हुनरबाद किशोर कुमार निजी जिंदगी में भी मजाकिया थे. उनका अंदाज ऐसा था कि उनके पास मौजूद लोग भी खुश रहा करते थे. 4 अगस्त 1929 को पैदा हुए किशोर कुमार अपनी जिद और मजाकिया अंदाज के लिए पूरी इंडस्ट्री में जाने जाते थे. आइए उनसे जुड़े एक किस्से को उनके जन्म दिवस के मौके पर जानते हैं. kishore Kumar birth anniversary


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महमूद और किशोर कुमार का किस्सा
जब किशोर कुमार के बारे में हम बात करते हैं तो एक से एक किस्से हमारे पास होते हैं. कई किस्से तो हमें बहुत हंसाते भी हैं. पूरी इंडस्ट्री जानती थी कि किशोर दा ने ठान लिया कि किसी से बदला लेने है तो सालों बाद भी वो बदला लेकर मानते हैं. किस्सा साल 1966 का है जब फिल्म 'प्यार किए जा' रिलीज हुई जिसमें मेहमूद ने किशोर कुमार से अधिक फीस ली. ये बात किशोर कुमार को पसंद नहीं आई. फिर क्या था बात आई गई हो गई लेकिन इस बात को किशोर कुमार नहीं भूले थे. दो साल बाद जब 1968 बनी फिल्म 'पड़ोसन' में किशोर कुमार ने डबल फी लेकर मेहमूद से अपना बदला पूरा किया. kishore Kumar birth anniversary


खण्डवा में बसने का सपना
किशोर कुमार मध्य प्रदेश के खण्डवा शहर में हुआ. वे  वकील कुंजीलाल गांगुली के घर पैदा हुए. किशोर कुमार का नाम आभास कुमार गांगुली था और वे चार भाई बहनों में चौथे थे. हर क्षण उन्होंने खण्डवा को याद किया और रिटायरमेंट के बाद खण्डवा में बसने की बात करते हैं लेकिन ऐसा कर न सके. हालांकि 13 अक्टूबर 1987 को जब उन्होंने दुनिया छोड़ी तो उनका अंतिम संस्कार खण्डवा में कर दिया गया. उनकी खुशमिजाजी और मस्खरी को आज भी लोग याद करते हैं. kishore Kumar birth anniversary


और पढ़ें- Medical College Fees : यूपी के छात्रों को राहत, प्रदेश के निजी मेडिकल व डेंटल कॉलेजों की नहीं बढ़ाई जाएगी फीस   


और पढ़ें- Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी परिसर का आज से शुरू हुआ ASI सर्वे, मुस्लिम पक्ष ने फिर किया सुप्रीम कोर्ट का रुख  


Watch: देश में पहली बार यहां हो रही हींग की खेती, क्या आप जानते हैं हींग के ये फायदे